उत्तराखंड में आज पहले चरण के लिये गढ़वाल के 5 पर्वतीय जिलों के 13 विकास खण्डों में मतदान होगा। टिहरी जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले का चुनाव शान्तिपूर्वक जारी है।
प्रशासन ने मतदान व मतगणना दिवस पर शराब की दुकानें बंद करने के निर्देश दिये हैं ।पहले चरण में विकास खंड भिलंगना, जाखणीधार एवम चंबा में चुनाव होने हैं।
जिले के तीनों विकास खंडों में जिला पंचायत सदस्य के लिए 17 क्षेत्र पंचायत के लिए 18 ग्राम पद के ग्राम प्रधान के 378 सीटों में चुनाव होना पहले चरण में कुल 212056 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे इनमें 100890 पुरुष और 103364 महिला मतदाता शामिल है भिलंगना विकास खंड 99070 मतदाता हैं जिनमें 50382 पुरुष और 48688 महिला मतदाता है। चंबा ब्लॉक में 56190 मतदाताओं में से 28917 पुरुष और 27373 महिला मतदाता है ब्लॉक में 56796 मतदाताओं में से 29391 पुरुष और 27405 महिला मतदाता है।