फोटो प्रतीकात्मक |
पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने कहा कि खेल से श्री कुंजापुरी मेले की पहचान बनी है। कार्यक्रम में जमुना लाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित धूम सिंह नेगी को सम्मानित किया गया। 40वीं पीएसी हरिद्वार के मेजर योगेंद्र मोहन और एनसीसी के प्लाटून कमांडर मयंक सेमवाल के नेतृत्व में मार्च पास्ट निकाला गया। 14 वर्षीय बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में बैराई गांव के मोहन सिंह प्रथम, बडल के अरविंद सिंह द्वितीय और चाका के सचिन तृतीय रहे।
बालिका वर्ग में पावकी देवी की शीतल जेठुड़ी पहले, पोखरी की पूजा दूसरे और जीजीआईसी नरेंद्रनगर की साधना तीसरे स्थान पर रहीं। मार्च पास्ट में पीएसी, एनसीसी, माउंट कार्मल किश्चियन एकेडमी, शिशु मंदिर, श्रीगुरु राम राय पब्लिक स्कूल, जीआईसी व जीजीआईसी नरेंद्रनगर, माध्यमिक स्कूल बडल और बमणगांव के स्कूली छात्रों ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ0 जानकी पंवार, महेश गुसाईं, राममोहन नौटियाल, दाताराम भट्ट, रफीक अहमद, बीईओ ओपी वर्मा, श्याम सिंह सरियाल, राजू भारती, उत्तम सिंह रावत, चित्रा भट्ट, प्रधानाचार्य राजकुमारी प्रसाद, खेल अधिकारी कृष्ण कुमार, जयंत कुमार, सुमन गुप्ता आदि मौजूद रहे।