वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ती मनाई गई

देहरादून ब्यूरो

वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आज दिनांक 2 अक्टूबर, 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम के शुभारम्भ में संस्थान के दीक्षान्तगृह में श्री अरूण सिंह रावत, निदेशक वन अनुसंधान संस्थान एवं अन्य अधिकारियों ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्वासुमन अर्पित किये। तत्पश्चात संस्थान निदेशक ने संस्थान के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों व संविदा कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह अभियान एक दिन की औपचारिकता मात्र न रहे बल्कि हम सभी को अपने अंदर यह दृढ संकल्प लेना होगा व साथ ही इसे हमें अपनी नैतिक जिम्मेदारी भी समझनी होगी तभी हम स्वच्छ व स्वस्थ भारत की कल्पना को साकार कर सकेंगें।

इस दौरान संस्थान के प्रभागों व कार्यालयों में अपराह्न 12.00 बजे तक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें संस्थान के समस्त वन अधिकारियों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों, एफ0 आर0 आई0 (सम) विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं संविदा कर्मियों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक श्री अरूण सिंह रावत ने संस्थान के प्रभागों व कार्यालयों में किए जा रहे सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण भी किया। विशेष रूप से संस्थान के मुख्य भवन में पेंटिंग के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व सफाई के प्रति जागरूकता की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के जनसम्पर्क अधिकारी डा0 के0 पी0 सिंह द्वारा किया गया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती पर मुख्य भवन के गुम्बदों पर राष्ट्र ध्वज फहराया गया एवं रात्रि में संस्थान के मुख्य भवन को रोशनी से जगमगाया गया।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads