दूरदर्शन की एक सहायक निदेशक को उनके खिलाफ ‘‘अनुशासनात्मक कार्रवाई’’ के बाद निलंबित

चेन्नई

दूरदर्शन की एक सहायक निदेशक को उनके खिलाफ ‘‘अनुशासनात्मक कार्रवाई’’ के बाद निलंबित कर दिया गया है। मामला प्रधानमंत्री के दौरे की दूरदर्शन कवरेज से जुड़ा हुआ है। प्रसार भारती की ओर से एक अक्टूबर को जारी एक आधिकारिक आदेश में निलंबन का कोई कारण नहीं बताया गया। इसमें कहा गया कि चेन्नई में दूरदर्शन केन्द्र की सहायक निदेशक (कार्यक्रम) आर. वासुमति को संबंधित नियमों के तहत ‘तत्काल प्रभाव’ से निलंबित किया जाता है।

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि यह मामला सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे की दूरदर्शन कवरेज से जुड़ा है। प्रधानमंत्री ने ‘इंडिया सिंगापुर हैकेथॉन’ 2019 और मद्रास आईआईटी के 56वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था। उन्होंने हैकेथॉन विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए थे। इससे पहले मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया था।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads