गढ़ निनाद संपादक, नई टिहरी - 03 अक्टूबर
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत डाॅ वी0 षणमुगम द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के दौरान प्रचार-प्रसार में प्रयुक्त की जाने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्रियों/ वस्तुओं आदि मदों के अनुमानित बाजार मुल्य निर्धारित कर दिये गये है।
उन्होने बताया कि निर्धारित दरों के अनुसार ही व्यय लेखे का रखरखाव सुनिश्चित किया जायेगा वहीं यह दरें त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के दौरान प्रभावी रहेगी। मदों में कपडे का बैनर, कट आउट, पोस्टर, फलैक्स, हैण्ड बिल, कपड़े का झण्डा, अपील/घोषणा पत्र, वाल पेंटिग, मतपत्र नमूना, वोटर स्लीप, वोटर लिस्ट, बिल्ले, वाहन व्यय, पण्डाल एवं स्टेज निर्माण, लाउडस्पीकर, प्रकाश व्यवस्था, जनरेटर, विद्युत सामग्री, आवासीय व्यवस्था, होर्डिग्ंस साड्स, फर्नीचर व्यवस्था, बेरिकेटिंग, भोजन व्यवस्था, डिस्पोजल सामग्री, गुलदस्ते आदि शामिल है।