टिहरी में जिलाधिकारी एवं पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाया गया सफाई अभियान: छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा किया जागरूक

नई टिहरी- ब्यूरो

जनपदभर में महात्मा गांधी जी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी जयन्ती सम्मान पूर्वक मनायी गयी। मुख्य कार्यक्रम नई टिहरी स्थित कलक्ट्रेट प्रांगण व बौराड़ी स्थित सांई चैक पर जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम की अध्यक्षता में आयोजित हुए। अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित कर गांधी जी एवं शास्त्री जी को नमन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमें गांधी जी एवं शास्त्री जी के सिद्धान्तों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधी जी की सादगी, अहिंसा एवं कौशल विकास के गुणो को हमें अपनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि गांधी जी ने समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को साथ लेकर चलने की बात कही थी। बौराड़ी स्थित सांई चौक पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ0 षणमुगम एवं पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली द्वारा स्कूली छात्र- छात्राओं एवं स्थानीय जनता को सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे- प्लास्टिक के कप, चम्मच, प्लेट, थैलिया आदि का उपयोग न करने की शपथ दिलायी गयी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की स्वच्छता के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग का हमें त्यागना होगा। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के बर्तन व थैलियां अनेक कैमिकल का प्रयोग कर बनाये जाते हैं, जो कैंसर सहित अनेक गम्भीर बीमारियों का कारण हैं। वहीं पर्यावरण के लिए भी घातक है।

पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली ने जन सामान्य से अपील की कि वे बाजार जाने से पूर्व कपड़ों अथवा जूट से बने थैलों को साथ लेकर जायें। बच्चो में भी कूड़ा कूड़ेदान में डालने की आदत विकसित करें। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में सभी की सहभागिता जरूरी है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि उनके नेतृत्व में हर वार्ड में लगातार अभियान चलाया जा रहा है, यदि किसी को कहीं गंदगी दिखती है तो फ़ोटो खींच कर पालिका परिषद को सूचित करें।

पूर्व प्रधानाचार्य एवं पर्यावरण प्रेमी गम्भीर सिंह चौहान ने बच्चों को इस अभियान को घर-घर पहुंचाने को कहा। उन्होंने कहा कि वह जब शिक्षक थे तो 2005 से ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर अभियान चलाने का काम किया है । उन्होंने कहा तमाम अखबारों की कटिंग्स को उन्होंने संजो के रखा है। अब तक लगभग 3 हजार पन्नों का एक दस्तावेज़ मेरे पास है। कहा कि स्वच्छता एवं पर्यावरण की अलख जगाने के लिये वह स्वयं के खर्चे पर देशभर में घूमते रहते हैं।

जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व पालिकाध्यक्ष ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन वाहन को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों में जैविक एवं अजैविक कूड़े के लिए अलग-अगल कूड़ेदान हैं।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads