नई दिल्ली, गोविन्द पुण्डीर
आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्म की 150वीं वर्षगांठ है। महात्मा गांधी के जन्मदिन पर आज पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले से कहा था कि 2 अक्तूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर दें।प्रधानमंत्री मोदी महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर आज गुजरात दौरे पर हैं वह साबरमती आश्रम आएंगे और बाद में देश को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित करेंगे।
दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज भाजपा की राष्ट्रव्यापी ‘गांधी संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखायेंगे। चार महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरूआत देश के विभिन्न हिस्सों से होगी जिसमें केंद्रीय मंत्री सहित भाजपा सांसद, विधायक हिस्सा लेंगे। पार्टी के अनुसार, शाह इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शालीमार बाग में यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
आज कांग्रेस भी निकालेगी पूरे देश में पदयात्रा
नई दिल्ली
कांग्रेस भी आज पूरे देश में पदयात्रा निकालेगी ।महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस आज पूरे देश में ‘रघुपति राघव राजा राम' की धुन पर पदयात्रा निकालेगी और दिल्ली में निकलने वाली इस यात्रा में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय से राजघाट तक यात्रा निकाली जाएगी जिसमें राहुल के अलावा कई बड़े नेता शामिल होंगे।
ईधर टिहरी गढ़वाल में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णता प्रतिबंधित किए जाने के लिए डी एम एवं पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में होगा बृहद श्रमदान।
नई टिहरी
आज टिहरी जनपद में भी नगरपालिकाओं एवम नगर पंचायतों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को वैन किया जायेगा नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा संपूर्ण नगर क्षेत्र में पॉलिथीन एकत्रीकरण कार्य किया जाएगा। इसके साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णता प्रतिबंधित किए जाने के लिए बृहद श्रमदान जिलाधिकारी टिहरी डॉ0 षणमुगम एवं सीमा कृशाली अध्यक्ष नगर पालिका परिषद टिहरी की उपस्थिति में साईं चौक बौराड़ी में संपन्न किया जाएगा। इस अभियान में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता एवं जन जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
- आज प्रधानमंत्री देश को ओ डी एफ करेंगे घोषित, तो कांग्रेस भी निकालेगी देशभर में पद यात्रा
- ईधर टिहरी गढ़वाल में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णता प्रतिबंधित किए जाने के लिए बृहद श्रमदान का आयोजन ।
- जिलाधिकारी टिहरी गदवाल डॉ0 षणमुगम एवं सीमा कृशाली अध्यक्ष नगर पालिका परिषद टिहरी की उपस्थिति में साईं चौक बौराड़ी में संपन्न किया जाएगा अभियान।
नयी टिहरी हॉस्पिटल के पास श्रम दान कर प्लास्टिक का कचरा ईकठा करते हुए |
आज कांग्रेस भी निकालेगी पूरे देश में पदयात्रा
नई दिल्ली
कांग्रेस भी आज पूरे देश में पदयात्रा निकालेगी ।महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस आज पूरे देश में ‘रघुपति राघव राजा राम' की धुन पर पदयात्रा निकालेगी और दिल्ली में निकलने वाली इस यात्रा में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय से राजघाट तक यात्रा निकाली जाएगी जिसमें राहुल के अलावा कई बड़े नेता शामिल होंगे।
ईधर टिहरी गढ़वाल में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णता प्रतिबंधित किए जाने के लिए डी एम एवं पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में होगा बृहद श्रमदान।
नई टिहरी
आज टिहरी जनपद में भी नगरपालिकाओं एवम नगर पंचायतों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को वैन किया जायेगा नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा संपूर्ण नगर क्षेत्र में पॉलिथीन एकत्रीकरण कार्य किया जाएगा। इसके साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णता प्रतिबंधित किए जाने के लिए बृहद श्रमदान जिलाधिकारी टिहरी डॉ0 षणमुगम एवं सीमा कृशाली अध्यक्ष नगर पालिका परिषद टिहरी की उपस्थिति में साईं चौक बौराड़ी में संपन्न किया जाएगा। इस अभियान में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता एवं जन जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए जाएंगे।