This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

कराची-रावलपिंडी एक्सप्रेस में धमाका: 65 के मरने की खबर

बिग ब्रेकिंग आज की सुबह पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर लेकर नहीं आयी। पाकिस्तान में 31 अक्टूबर, 2019 को सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह रावलपिंडी जा रही कराची-रावलपिंडी-तेज़गाम एक्सप्रेस में सिलेंडर फटने के बाद जोरदार विस्फोट हुआ। हादसे के दौरान तीन बोगियां आग में जलकर खाक हो गईं, जबकि 65 यात्रियों के मारे जाने की खबर है। घटना के दौरान कई लोग बुरी तरह जख्मी भी हुए हैं। टीवी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा लियाकतपुर शहर के पास तब...
Share:

करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत

नई टिहरी*गढ़ निनाद,31अक्टूबर 2019 विकास खण्ड भिलंगना अंतर्गत नैलचामी गदेरे में मछली मारते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेज दिया। घनसाली थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मनरेड थाना सिलाई सिरमौर निवासी वीरेंद्र (32) पुत्र नातराम मछली मारने मुलगढ़ के पास नैलचामी गदेरे में गया था। इसी दौरान गदेरे में ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि युवक...
Share:

बैंक द्वारा सब्सिडी न मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश

नई टिहरी*गढ़ निनाद,31अक्टूबर 2019 विकास खण्ड चंबा अंतर्गत कंडाखोली गांव के आठ ग्रामीणों ने लगभग 4 साल पहले दुग्ध डेरी हेतु नाबार्ड के सहयोग से केनरा बैंक नई टिहरी शाखा से 50-50 हजार रुपये का ऋण लिया था। ग्रामीणों द्वारा ऋण चुकाने के बाद भी सब्सिडी नहीं दी गई । सब्सिडी न मिलने पर ग्रामीणों में भारी रोष है। कंडाखोली गांव निवासी चंडी प्रसाद बेलवाल ने बताया कि उनके गांव में भगवती और भैरव समूह से जुड़े आठ लोगों ने वर्ष 2014-15 में बैंक से दुग्ध डेरी के लिए ऋण लिया था। सभी सदस्यों द्वारा समय पर ऋण का भुगतान करने के बावजूद भी सब्सिडी नहीं...
Share:

पांडुलिपि संरक्षण को संग्रहालय हेतु जमीन दे सरकार

पुराना दरबार ट्रस्ट के पास पुरानी टिहरी की विरासत से जुड़ी कई चीजें मौजूद हैं और उनके संरक्षण के लिए एक संग्रहालय की जरुरत नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 31 अक्टूबर 2019 पुराना दरबार के ट्रस्ट के ट्रस्टी ठाकुर भावनी प्रताप सिंह ने आज नवदुर्गा मंदिर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि उनका ट्रस्ट पाडुलिपियों के संरक्षण और संग्रह को लेकर काम कर रहा है। भवानी प्रताप ने कहा कि पुराना दरबार ट्रस्ट के पास पुरानी टिहरी की विरासत से जुड़ी कई चीजें...
Share:

अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर "रन फॉर यूनिटी" को हरी झंडी दिखाई

नई दिल्ली केंद्रीय गृहमंत्री, श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले श्री शाह ने नई दिल्ली में पटेल चौक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि आज के एकजुट भारत श्रेय श्री सरदार पटेल को जाता हैं। उन्होंने कहा कि देश हमेशा सरदार पटेल...
Share:

SSP टिहरी द्वारा “रन फॉर यूनिटी” को हरी झंडी

नई टिहरी * गढ़ निनाद, 31 अक्टूबर 2019 आज नई टिहरी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर “रन फ़ॉर यूनिटी” का शुभारंम्भ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर किया। रवाना कर किया गया। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस* के अवसर पर स्कूली बच्चों, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं अन्य विभागों के लगभग 150 अधिकारी कर्मचारियों द्वारा प्रातः 07.30 बजे डाईजर चौकी नई टिहरी से जिलाधिकारी कार्यालय...
Share:

अब मंदार गांव में भी शराब पर प्रतिबंध

देहरादून ब्यूरो टिहरी जिले की खर्क भैडी ग्राम पंचायत के बाद अब मंदार की नव निर्वाचित ग्राम प्रधान संगीता रावत ने कहा गांव की शादी विवाह में नहीं परोसी जाएगी शराब, लगाया पूर्ण प्रतिबंध नई टिहरी * गढ़ निनाद टिहरी जनपद के विकास खण्ड थौलधार अंतर्गत सीमांत गांव खर्क भैडी के बाद अब जाखणी धार ब्लॉक की मंदार ग्राम पंचायत ने भी शादी विवाह में शराब पीने-पिलाने पर प्रतिबन्ध की घोषणा की है। पंचायत ने फैसला किया है कि ग्राम पंचायत सीमा के अंतर्गत...
Share:

लौह पुरुष सरदार पटेल को कोटि-कोटि नमन

विशेष/संपादकीय गुजरात के नाडियाड में 31 अक्टूबर 1875 को जन्मे सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार पटेल को देश का पहला गृह मंत्री बनने का भी सौभाग्य प्राप्त है। आजादी के बाद टुकड़ों में बिखरी 562 रियासतों को एकजुट करके उन्होंने ही एक भारत का निर्माण किया था। इसीलिए वह सरदार कहलाए। सरदार पटेल ने 1948 में उप-प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़े की पेशकश...
Share:

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर विशेष

आज 31 अक्टूबर को भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है। वह भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं। 19 नवंबर 1917 को जवाहरलाल नेहरू जी के घर एक दूरदर्शी, ज़िद्दी और कुशल राजनीतिकार बेटी ने जन्म लिया। वह कोई और नहीं इंदिरा थीं। पिता जवाहर लाल नेहरू आजादी की लड़ाई का नेतृत्व करने वालों में शामिल थे। वही दौर रहा, जब 1919 में उनका परिवार बापू के सानिध्य में आया और इंदिरा ने पिता नेहरू से राजनीति का ककहरा सीखा। उनकी दृढ़...
Share:

नेगी दा की वापसी: “ज़ख मेरी माया रौंदी” के साथ

उत्तरखंडी लोकप्रिय लोक गायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी कई सालों बाद “ज़ख मेरी माया रौंदी” के साथ नया वीडियो लांच किया है। देहरादून नेगी जी ने एक अपने परिजनों के साथ इस नए वीडियो गीत “ज़ख मेरी माया रौंदी” का लोकार्पण किया। वीडियो गीत को नई टेक्नोलॉजी ड्रोन कैमरा की मदद से पहाड़ की सुन्दर वादियों में फिल्माया गया है। अभिलाष नेगी के निर्देशन में बने पहाड़ी शैली और पलायन समस्या का सुन्दर चित्रांकन किया गया है। गीत के बोल बहुत ही कर्णप्रिय और नई टेक्नोलॉजी...
Share:

संपादकीय: राजनीति और लोण-लोट्टया

राजनीति और लोण-लोट्टया अभी अभी उत्तराखंड के पंचायत चुनाव समाप्त हुए हैं। अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख आदि के लिए 6, 7 नवंबर को चुनाव भी होना है। पंचायत चुनावों में प्रत्याशियों या उनके कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से हर हथकण्डे अपनाए होंगे। पहाड़ के दूरदराज के इलाकों में स्थानीय स्तर पर जो छोटे चुनाव होते हैं उनमें सदियों से एक परम्परा चली आ रही है और वह है नमक-लोटा (ल्वाण-लोठया) परंपरा। इसके तहत लोटे में नमक डाल कर देवी देवताओं के समक्ष कसम दिलाई जाती है । जो नेता सबसे पहले गांव में आकर इस प्रक्रिया को कर लेता है तो फिर वह आस्वस्थ...
Share:

अंनत थपलियाल ने अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल मुकाबले में तीसरा स्थान हासिल किया

नई टिहरी*गढ़ निनाद* ऋषिकेश बापुग्राम निवासी अंनत थपलियाल ने अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल मुकाबले में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर देश एवम उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। अंनत ने मिक्स डबल मुकाबले में भी प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया है। दरअसल दीपावली के दिन यूरोप महाद्वीप के देश लूथेनिया की राजधानी विलनस में एफजेड फोरजा ओपन सीबीसी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें विश्व भर से करीब 16 देशों...
Share:

गांव की शादी विवाह में परोसी शराब तो लगेगा 5100 रुपये का जुर्माना

नई टिहरी*गढ़ निनाद* नव निर्वाचित ग्राम प्रधान ने कहा गांव की शादी विवाह में परोसी शराब तो लगेगा 5100 रुपये का जुर्माना टिहरी जनपद के विकास खण्ड थौलधार अंतर्गत सीमांत गांव खर्क भैडी के ग्रामीणों की बैठक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ऋषि राम भट्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें शराब के बढ़ते प्रचलन पर चिता जाहिर की गई। ग्रामीणों ने इसके सार्वजनिक प्रयोग पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि गांव में शादी समारोह व अन्य अवसरों पर शराब परोसना...
Share:

पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां शुरू:

पिथौरागढ़/नई टिहरी*गढ़ निनाद* पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 105705 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य तय. पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डा.विजय कुमार जोगदंडे ने तैयारी बैठक ली। उन्होंने नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। शीघ्र होने वाली प्रशिक्षणों में मतदान की पूरी प्रक्रिया को पूरी...
Share:

रामगंगा घाट पर सैन्य सम्मान के साथ हुई जवान की अंत्येष्टि

डीडीहाट*गढ़ निनाद ब्यूरो* रामगंगा घाट पर सैन्य सम्मान के साथ हुई जवान की अंत्येष्टि उत्तराखंड की डीडीहाट तहसील के ग्राम नानपापू निवासी भारतीय सेना के जवान जगदीश पानू की सोमवार को स्थानीय रामगंगा घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। जगदीश का दो दिन पहले आकस्मिक निधन हो गया था। 42 वर्षीय जगदीश सिंह पानू, सेना के दिल्ली हेडक्वाटर (एडीजी) में सूबेदार (एसकेटी क्लर्क) पद पर तैनात थे। बीते 11 अक्टूबर को सूबेदार जगदीश का अचानक स्वास्थ्य...
Share:

महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार जारी है तक़रार

मुम्बई ब्यूरो* महाराष्ट्र में किसकी बनेगी सरकार जारी है तक़रार महारास्ट्र विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी या गठबंधन को बहुमत नहीं मिलने पर शिवसेना और भाजपा में तकरार जारी है। शिवसेना चाहती है कि शुरू के ढ़ाई साल वह राज करे और बाद के ढ़ाई साल भाजपा। लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपा को थ फॉर्मूला रास नहीं आ रहा । यही कारण है कि महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है। पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़...
Share:

गंगोत्री धाम के बाद आज केदारनाथ के कपाट 6 माह के लिए बंद

रूद्रप्रयाग * गढ़ निनाद ब्यूरो* गंगोत्री धाम के बाद आज केदारनाथ के कपाट बंद। अब छह माह तक केदारनाथ की पूजा ओमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होगी। कल गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद आज श्रीकेदारनाथ जी के कपाट आज सुबह भैयादूज के शुभ अवसर विधी विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिये गये हैं। मंदिर के मुख्य रावल भीमाशंकर ने स्वंयभू ज्योतिर्लिंग को समाधी रूप देकर भस्म से ढक दिया। सुबह 5:30 पर बाबा की पंचमुखी भोग मूर्ती का श्रंगार कर मूर्ती को चल विग्रह...
Share:

यूजेवीएनएल सरकार को सौंपेगा दस करोड़ रुपये के लाभांश का चेक।

टिहरी जनपद में पोखार जल विद्युत परियोजना से होगा 26 मिलियन यूनिट उत्पादन नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो पिटकुल ने दीपावली पर दिया उत्तराखंड सरकार को चार करोड़ रुपये का तोहफ़ा दीपावली पर जहां पिटकुल ने उत्तराखंड सरकार को चार करोड़ रुपये का तोहफ़ा दिया,वहीं टिहरी जनपद की। घनसाली स्थित पोखार जल विद्युत परियोजना से 26 मिलियन यूनिट उत्पादन होगा। मुख्य सचिव ने इस परियोजना के लिए टेण्डर जारी कर दिये हैं । अब इस परियोजना से विद्युत उत्पादन में बढ़ोतरी...
Share:

TRAI ने कहा DTH सब्सक्राइबर्स को अब करना होगा KYC

नई दिल्ली। TRAI ने एक और नया नियम लागू कर दिया है कि अब हर DTH सब्सक्राइबर्स के लिए KYC अनिवार्य कराना होगा TRAI ने इस वर्ष DTH टैरिफ नियमों में बदलाव कर नए नियम लागू कर दिए थे। हालांकि, इसके बाद कई सब्सक्राइबर्स ने शिकायत की थी उनके लिए नए नियम के तहत प्लान्स महंगे हो गए हैं। वहीं, अब TRAI ने एक और नया नियम लागू कर दिया है कि अब हर DTH सब्सक्राइबर्स के लिए KYC अनिवार्य कराना होगा। TRAI का नया नियम मौजूदा और DTH सब्सक्राइबर्स के लिए लागू...
Share:

छात्रवृति घोटाले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई टिहरी*गढ़ निनाद* थाना मुनिकीरेती पर एसआईटी टीम द्वारा दर्ज कराये गये अभियोग में चल रहे वांछित अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उत्तराखंड हाई कोर्ट नैनीताल के आदेशानुसार जनपद टिहरी गढ़वाल एसआईटी टीम द्वारा जनपद में स्थित शैक्षणिक संस्थानों व कॉलेजों में वितरित की गई दशमोत्तर एससी एसटी ओबीसी छात्रवृत्ति की अनियमितताओं की जांच की गई। जांचोपरांत थाना मुनिकीरेती पर दिनांक 1.10.2019 को मुकदमा अपराध संख्या...
Share:

जम्मू कश्मीर: सोपोर में बस स्टैंड के पास ग्रेनेड से आतंकी हमला, 19 घायल

यूरोपीय सांसदों की टीम के दौरे से ठीक पहले आतंकी हमला नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर के बारामुला के सोपोर इलाके में आज सोमवार 28 अक्टूबर को बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने के मुताबिक, इस ग्रेनेड हमले में एक महिला समेत 9 लोगों के घायल होने की खबर है। जिसमें से दो घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर लाया गया है। यह घटना शाम करीब सवा चार बजे की है। पूरी खबर के लिए क्लिक करें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल...
Share:

प्रधानमंत्री ने सैनिकों संग मनायी दिवाली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने LOC पर भारतीय सैनिकों के साथ दिवाली मनाई। उन्होंने दुश्मन को ऐसा करके यह सन्देश भी दिया कि हमारी सेना हर आतंकी कार्रवाई का मुहं तोड़ जवाब देने में सक्षम है। प्रधानमंत्री ने LOC पर भारतीय सैनिकों के साथ दीवाली मनायी। उन्होंने दुश्मन को ऐसा करके यह सन्देश भी दिया कि हमारी सेना हर आतंकी कार्रवाई का मुहं तोड़ जवाब देने में सक्षम है । प्रधानमंत्री कल राजौरी और पुंछ में सीमा की रक्षा में मुस्तैद भारतीय जवानों के...
Share:

नवम्बर में 22 करोड़ लागत से स्मार्ट बनेगी राजपुर रोड़

देहरादून*गढ़ निनाद ब्यूरो* नवम्बर में 22 करोड़ की लागत से 'स्मार्ट' बनेगी राजपुर रोड़। 18 महीने में पूर्ण होगा कार्य। आगामी नवम्बर माह में देहरादून की राजपुर रोड़ के दिन बहुरने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार स्मार्ट सिटी प्रा. लि. अगले महीने से स्मार्ट रोड का काम राजपुर रोड से शुरू करेगा। इसके तहत लगभग 22 करोड़ रुपये से आठ किलोमीटर सड़क को स्मार्ट बनाया जाना प्रस्तावित है। कार्य लगभग 18 माह में पूरा किया जाना है,इसके लिए तीन समितियां बनाई गई...
Share:

भाजपा ने जारी की जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों की पहली सूची

देहरादून*गढ़ निनाद ब्यूरो भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के 5 और 35 ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी भाजपा ने पांच जिला पंचायत अध्यक्ष और 35 ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी कर दी। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें पार्टी से अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची जारी कर दी गई। जिला पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवारों में चंपावत जिले से प्रीति...
Share:

अबू बक्र अल बगदादी की मौत पर रूस ने जताया संदेह

अबू बक्र अल बगदादी की मौत पर रूस ने जताया संदेह:तुर्की ने किया स्वागत अमेरिका द्वारा बगदादी को मारने के दावे पर रूस ने संदेह जताया है। बगदादी के वर्ष 2014 से अबतक कई बार मारे जाने की खबरें आ चुकी हैं। वहीं तुर्की ने बगदादी के मारे जाने को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अहम मोड़ करार दिया। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेन्कोव ने एक बयान में कहा, ‘रक्षा मंत्रालय के पास इदलिब में अमेरिकी सेना की कार्रवाई के बारे में विश्वसनीय...
Share:

नेपाली मूल के तीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या

पिथौरागढ़ * गढ़ निनाद ब्यूरो देवभूमि उत्तराखंड अब सुरक्षित नहीं रहा। आये दिन लूट -पाट, कत्ल की घटनाएं हो रहीं हैं। पिथौरागढ़ के मड़धूरा गांव में तीन लोगों का कत्ल कर दिया गया है। तीनों मृतक नेपाल के निवासी हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार जघन्य तरीके से धारदार हथियारों से की गई है हत्या।सूत्रों के अनुसार तीनों के गुप्तांग काटे गए हैं। इस तिहरे हत्यकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक हरीश बोरा, काशी और एक अज्ञात है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। जानकारी मिली है कि अल्मोड़ा से आई फॉरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट लिए हैं। अभी पंचनामा भरकर...
Share:

सौरव गांगुली ने की बड़ी घोषणा: अब घरेलू क्रिकेटरों की भी बदलेगी किस्मत

खेल जगत सौरव गांगुली ने की बड़ी घोषणा, घरेलू क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटरों की भी बदलेगी किस्मत अब भारत के घरेलू क्रिकेटरों की किस्मत भी बदलने वाली है। बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दे दिए हैं कि वे जल्द ही भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिए करार व्यवस्था को लागू कर सकते हैं, ताकि उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जा सके। पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा कि घरेलू क्रिकेटरों की वित्तीय स्थिति उनकी प्राथमिकता...
Share:

दुष्कर्म के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के छोटे भाई मनोज सेंगर का निधन

देहरादून ब्यूरो Crime उन्नाव दुष्कर्म के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के छोटे भाई मनोज सेंगर का निधन हो गया है। जब मनोज की मौत हुई तो वह दिल्ली में ही थे। देर रात अचानक उनकी मौत हो गई, माना जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। मनोज सेंगर रायबरेली जिले में हुए पीड़िता के एक्सीडेंट की घटना में नामजद थे। पीड़िता के चाचा ने इस एक्सीडेंट को साजिश बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दस नामजद लोगों में मनोज का भी नाम था। मालूम हो कि रायबरेली हादसे में पीड़िता की चाची व मौसी की मौत हो गई थी। जबकि पीड़िता का वकील गंभीर रूप से घायल हो गया था।...
Share:

चकराता और पिथौरागढ़ में हादसा चार की मौत कई घायल

देहरादून/चकराता। गढ़ निनाद 27अक्टूबर 2019 उत्तराखंड हादसों का पर्याय बनता जा रहा है आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। शनिवार देर रात को चकराता और पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया। दिवाली मनाने जा रहे लोगों की कार खाई में गिरने और बोलेरो पलटने से दोनों हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार चकराता के लोखंडी-कोटी संपर्क मार्ग पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई जबकि इसमें सवार करीब आठ लोग छिटक कर खाई में...
Share:

टिहरी जिले को मनेरगा में उत्कृष्ट हेतु मिलेगा राष्ट्रीय अवार्ड

नई टिहरी*गढ़ निनाद,27अक्टूबर 2019 टिहरी जिले को मनेरगा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिलेगा राष्ट्रीय अवार्ड टिहरी जिले को केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा में आजीविका संवर्द्धन के तहत बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। इससे पूर्व मनरेगा में हुए कार्यों का 30 अक्तूबर को नई दिल्ली में प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि भारत सरकार प्रत्येक साल देशभर के जिलों की ग्रेडिंग कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों को सम्मानित करती है। उत्तराखंड...
Share:

जब प्यार में पागल रवीना टंडन ने की थी सुसाइड की कोशिश

Filminama जब प्यार में पागल रवीना टंडन ने की थी सुसाइड की कोशिश….. रवीना टंडन ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई। एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली रवीना 26 अक्टूबर 1974 को पैदा हुईं। रवीना को बॉलीवुड में 27 साल से ज्यादा चुके हैं। उनका नाम एक वक्त पर अजय देवगन के साथ जुड़ा था। कहा तो ये तक जाता है कि उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी। अजय देवगन अब काजोल और अपने बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन एक समय ऐसा था जब उनके...
Share:

सडक हादसे में घायल एसआई माया बिष्ट नहीं रहीं

रामनगर*गढ़ निनाद,27अक्टूबर एसआई माया बिष्ट ने तोड़ा दम:राज्यपाल ड्यूटी के वाहन पलटने के दौरान हुई थी घायल एसआई माया बिष्ट की मौत हो गई है वह विगत दिवस राज्यपाल ड्यूटी के वाहन पलटने के दौरान घायल हो गई थी। उनके निधन के बाद परिवार में कोहराम मच गया । इससे पहले इस हादसे में दो सिपाहियों की मौत हो चुकी है। जबकि काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत की हालत खतरे से बाहर है । इस हादसे में माया बिष्ट गंभीररूप से घायल हुई थी । जिसके बाद उनका उपचार चल रहा था। आज माया बिष्ट ने दम तोड़ दिया।माया बिष्ट लालकुआं कोतवाली में 3 साल से तैनात थी। वह विवाहित...
Share:

हरियाणा में खट्टर आज लेंगे शपथ तो महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी पर शिवसेना की नजर

span style="color: black; font-size: large; line-height:175 हरियाणा में खट्टर आज लेंगे शपथ तो महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी पर शिवसेना की नजर महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के परिणाम आ चुके हैं। परिणाम आने के बाद राज्य में नई सरकार को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को राज्य में भाजपा-शिवसेना की जीत को लेकर बधाई दी और कहा कि वह सत्ता के बंटवारे को लेकर दिवाली के बाद बात करेंगे। भाजपा...
Share:
Deepawali Special दीप+आवली अर्थात दीपावली। शुभ मुहूर्त, पूजन और महत्व दीपावली का त्योहार इस वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या को चित्रा नक्षत्र में 27 अक्टूबर 2019 को है। दिवाली में लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व होता है। इसकी तैयारी बहुत पहले से होने लगती है। मान्यता है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी धरती पर आती हैं। दीपावली पर लक्ष्मी पूजा हमेशा स्थिर लग्न में होनी चाहिए। वृष और सिंह लग्न को स्थिर लग्न माना जाता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार...
Share:

उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग, हजारों बेघर

International वॉशिंगटन, Sun, 27 Oct 2019 कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग,50 हजार लोगों ने घर छोड़ा अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में प्रशासन ने जंगलों में लगी भीषण आग के कारण 5० हजार लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा है। हॉलीवुड रिपोर्टर पोर्टल ने शनिवार (26 अक्टूबर) को सोनोमा के क्षेत्रीय शेरिफ के दफ्तर से हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। पोर्टल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हील्सबर्ग तथा विंडसर समुदाय...
Share:

एनसीआरबी की वर्ष 2017 की रिपोर्ट में उत्तराखण्ड के आपराधिक आंकड़े

एनसीआरबी की वर्ष 2017 की रिपोर्ट में उत्तराखण्ड के आपराधिक आंकड़े जानिए देहरादून एनसीआरबी द्वारा वर्ष 2017 के क्राइम इन इंडिया राज्य वार अपराध आंकड़े जारी किये गये हैं। उक्त आंकड़े वर्ष 2017 में पूरे देश में राज्य वार घटित भारतीय दण्ड संहिता से सम्बन्धित हैं। राज्य वार स्थिति में उत्तराखण्ड राज्यों में अपराध में न्यूनतम से चौथे स्थान पर है। वर्ष 2017 में कुल 12889 भारतीय दण्ड संहिता के अभियोग पंजीकृत किये गये, जो 119.3 अपराध प्रतिलाख जनसंख्या पर पंजीकृत हैं। आंकड़े और पूरी खबर के लिए क्लिक करें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल ...
Share:

अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार

नई दिल्ली अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार। एक लाख से ज्यादा दर्शक एक साथ बैठकर देख पाएंगे मैच। अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार पटेल स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। हालांकि, ये नया स्टेडियम नहीं है। इससे पहले इसी जगह पर स्टेडियम था, जो मोटेरा स्टेडियम के नाम से मशहूर था, लेकिन अब इसको तोड़कर फिर से बनाया गया है और इसमें मेलबर्न ग्राउंड से ज्यादा की सीट लगाई गई हैं। इसी के साथ ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम...
Share:

पार्टी कार्यकर्ताओं को ही देंगे टिकट, गठबंधन से तौबा - प्रियंका

लखनऊ ब्यूरो लोकसभा चुनावों में बुरी तरह मात खाने से आहत कांग्रेस ने भी भविष्य में चुनावी गठबंधन करने से तौबा कर ली है।पार्टी अब चुनाव में बाहरी लोगों की जगह कार्यकर्ताओं को टिकट देने में तरजीह देगी। रायबरेली में चले तीन दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश पदाधिकारियों के सामने जिस भावी रणनीति का खुलासा किया है। ... पूरी खबर के लिए क्लिक करें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्...
Share:

क्यार तूफान के कारण दक्षिणी कन्नड़ जिले में भारी नुकसान

मंगलुरु, एजेंसियां.27अक्टूबर,2019. कर्नाटक में चक्रवाती तूफान क्यार का कहर: सैकड़ों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि क्यार तूफान के कारण दक्षिणी कन्नड़ जिले में देखने को मिला। तेज हवा के कारण कई पेड़ गिर गए और कई जगह मकान क्षतिग्रस्त हो गए। मंगलुरु, एजेंसियां। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान क्यार कल रात 11:30 बजे रत्नागिरी के पश्चिम में लगभग 200 किलोमीटर और मुंबई के 310...
Share:

दिल्ली की सत्ता से दूर भाजपा अब सत्ता वापसी को कर रही पुरजोर कोशिश

दिल्ली की सत्ता से दूर भाजपा अब सत्ता वापसी को कर रही पुरजोर कोशिश: दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों ने मनेगी भाजपा नेताओं की इस बार दीवाली नई दिल्ली नरेंद्र मोदी सरकार ने दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला किया है। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही इन कॉलोनियों को नियमित करने की कानूनी प्रक्रिया भी पूरी हो जायेगी। सरकार चाहती है कि इस बात की जानकारी उन बस्तियों को मिले इसलिए भाजपा नेताओं की ड्यूटी इस बार अनाधिकृत कॉलोनियों...
Share:

धन तेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़

नई टिहरी*गढ़ निनाद 25 अक्टूबर को धनतेरस पर जिला मुख्यालय समेत नई टिहरी, बौराड़ी, चंबा ,लंबगांव,घनसाली, चमियाला, देवप्रयाग, हिन्डोला खाल, जामनी खाल तथा नरेंद्र नगर के स्थानीय बाजारों में लोगों ने जमकर खरीददारी की। बौराड़ी के कवर्ड मार्किट एवम ओपन मार्किट में इतनी भीड़ थी कि पैदल चलना दूभर हो गया। वाहनों से सड़कों पर जाम लगा रहा। महिलाओं ने सोने की जमकर खरीदारी की वहीं बौराड़ी बाजार में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही बन्द...
Share:

लिखित आश्वासन के बाद बोट संचालन शुरू

नई टिहरी * गढ़ निनाद जिलाधिकारी ने बोट संचालकों एवं अधिशासी अभियंता पुनर्वास से वार्ता कर उनकी मांगों को निपटाने के आदेश ई ई को दिये। ईई पुनर्वास के लिखित आश्वासन के बाद बोटों का संचालन शुरू हो पाया। पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े...
Share:

पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव, 25 नवंबर को मतदान,28 को मतगणना

देहरादून*गढ़ निनाद पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। 25 नवंबर को उपचुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर मतगणना 28 नवंबर को होगी। इसी दिन चुनाव परिणाम आने की संभावना है। उपचुनाव की अधिसूचना 30 अक्तूबर तक जारी हो जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि छह नवंबर रखी गई है। सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 11...
Share:

जीसी मुर्मू जम्मू कश्मीर के पहले उपराज्यपाल

जीसी मुर्मू जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल, सत्यपाल मलिक गोवा के एजेंसी * नई दिल्ली जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का तबादला हो गया है। उनको गोवा का राज्यपाल बनाया जाएगा। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का तबादला कर दिया गया है। सत्यपाल मलिक को अब गोवा राज्यपाल बनाया जाएगा। वहीं 1 नवंबर से आईएएस अधिकारी गिरीश चंद्र मुर्मू जम्मू कश्मीर के नए उपराज्यपाल होंगे। विस्तृत जानकारी - गढ़ निनाद पोर्टल पर क्लिक क्लिक करें ...
Share:

पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव- मतदान 25 नवंबर, मतगणना 28 नवंबर

पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव की तिथि घोषित, 25 नवंबर को मतदान, मतगणना 28 नवंबर को देहरादून ब्यूरो देहरादून * गढ़ निनाद पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। 25 नवंबर को उपचुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर मतगणना 28 नवंबर को होगी। इसी दिन चुनाव परिणाम आने की संभावना है। विस्तृत जानकारी - गढ़ निनाद पोर्टल पर क्लिक क्लिक करें ...
Share:

ड्राइविंग लाइसेंस और आर सी को अब मोबाइल नंबर से लिंक करना अनिवार्य

नई दिल्ली। नई दिल्ली। देश में एक सितंबर से नया मोटर वाहन अधिनियम लागू हो चुका है। जिसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को लेकर नए नियम के तहत बदलाव किए जा रहे हैं। नए नियम के तहत अब ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को मोबाइल नंबर से लिंक करना अनिवार्य होगा। अगर पुराना ड्राइविंग लाइसेंस है आपके पास तो जल्द करें यह काम मोबाइल नंबर के ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक होने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि, यदि कोई दुर्घटना...
Share:

बस में छमता से अधिक सवारी बिठाने पर चालक के खिलाफ कार्यवाही

नई टिहरी*गढ़ निनाद ब्यूरो सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक 40 सीटर बस के अंदर 62 यात्री बैठे मिलने पर बस का परमिट और चालक का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति परिवहन आयुक्त को भेज दी है। निरीक्षण के दौरान 20 अन्य वाहनों में भी क्षमता से अधिक सवारियां मिली है। पहाड़ों पर ओवरलोडिंग के कारण अक्सर दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। इसका जीता जागता उदाहरण 6 अगस्त को प्रतापनगर के कंगसाली में ओवर लोडिंग...
Share:

बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-17 खो-खो प्रतियोगिता सम्पन्न

नई टिहरी*गढ़ निनाद ब्यूरो राज्य स्तरीय अंडर-17 खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग का खिताब नैनीताल और बालिका वर्ग का खिताब देहरादून के नाम रहा। यहां बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-17 खो-खो प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग का खिताब नैनीताल और बालिका वर्ग का खिताब देहरादून की टीम ने जीता। विजेता टीमों को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। बालक वर्ग के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबले में नैनीताल ने देहरादून को 13-11...
Share:

हरियाणा और महाराष्ट्र में फिर भाजपा सरकार!

नई दिल्ली/हरियाणा/महाराष्ट्र हरियाणा में भाजपा अपने बल बूते सपष्ट बहुमत लाने में नाकाम रही। वह 90 में से 40 सीटें ही जीत पायी। उसे 6 निर्दलीयों की बैसाखी के सहारे सरकार बनाने का रास्ता साफ नजर आ रहा है। हरियाणा के नतीजे कांग्रेस के लिए जरूर उत्साह जनक रहे। कांग्रेस 15 से 31 सीट पर पहुंच गई। चुनाव के ठीक पहले पार्टी में उभरी कलह और उठापटक के बावजूद ये नतीजे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने वाले हैं। विधानसभा चुनाव में हरियाणा में नतीजे...
Share:

Search This Blog

Definition List

header ads