रोहित शर्मा T20 अभ्यास मैच के दौरान चोटिल

खेल जगत

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को रविवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए 'फिट और उपलब्ध घोषित किया गया है। विराट कोहली की अनुपस्थिति में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भारत की अगुआई करने वाले रोहित को नेट सत्र की शुरुआत में ही थ्रोडाउन का सामना करते हुए यह चोट लगी थी। थ्रोडाउन का सामना करने के बाद एक गेंद तेजी से अंदर आई और उनके पेट में लगी। वह तुंरत ही नेट सत्र को छोड़कर चले गये और यह दिख रहा था कि जिस तेजी से थ्रोडाउन उनकी ओर आयी थी, वह उससे खुश नहीं थे।

बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर ने टीम की तरफ से जारी बयान में कहा, ''आज नेट में बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के पेट के बायें हिस्से में गेंद लगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट की जांच करने के बाद पुष्टि करती है कि वह पहले टी20 के लिए फिट और उपलब्ध हैं। टीम ने श्रीलंका के नुवान के रूप में बायें हाथ के थ्रोडाउन विशेषज्ञ को रखा है ताकि खिलाड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम के बायें हाथ के तेज गेंदबाजों का सामना करने की तैयारी कर सकें।

बांग्लादेश के पास मुस्तफिजुर रहमान के रूप में बायें हाथ का अनुभवी तेज गेंदबाज है। आमतौर पर बल्लेबाज नेट में गेंदबाजों का सामना करने से पहले लय हासिल करने के लिये थ्रोडाउन का सामना करते हैं। पता चला था कि रोहित गेंद लगने के बाद उपचार करा रहे थे और उन्होंने इसके बाद नेट सत्र में हिस्सा नहीं लिया। अभ्यास सत्र से संकेत मिले कि संजू सैमसन विकेट कीपर की भूमिका नहीं निभाएंगे क्योंकि उन्हें अन्य खिलाड़ियों के साथ क्षेत्ररक्षण करते देखा गया जबकि टीम की पहली पसंद ऋषभ पंत ने विकेट कीपिंग का अतिरिक्त अभ्यास किया।

पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads