डी.एम.ने ली प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की बैठक

नई टिहरी*गढ़ निनाद 14 नवम्बर 2019
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आज जिलाधिकारी डाॅ वी.षणमुगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत ऋण आवेदन पत्रों के चयन हेतु आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार लिया गया तथा लोन की धनराशि निर्धारित की गयी। 3 करोड़ 12 लाख रुपये के सापेक्ष 1 करोड़ 12 लाख मार्जन मनी के प्रस्ताव समिति द्वारा बैंको को प्रेषित किये गये।

समिति को कुल 82 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें कुल 74 आवेदन स्वीकृत किये गये तथा शेष 8 आवेदनों को आपत्तियों के चलते अस्वीकृत किया गया। प्राप्त आवेदनों में जिला उद्योग केन्द्र के 40 में से 37, खाद्यी ग्रामोद्योग बोर्ड के 36 में से 31 एवं खाद्यी ग्रामोद्योग आयोग के 6 में से 6 आवेदनों को समिति द्वारा स्वीकृत किया गया। स्वीकृत आवेदनों/प्रस्तावों को समिति द्वारा बैंको को भेजा गया ताकि आवेदनकर्ता बैंक से ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित कर सकें। योजना के अन्तर्गत लाभार्थी को 25 से 35 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ दिया जाता है।
       
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र महेश प्रकाश, जिला समन्वयक खादी ग्रामोद्योग प्रमोद तेवतिया, जिला ग्रामोद्याोग अधिकारी राजीव भट्ट, लीड बैंक अधिकारी डीएस डुगरियाल, निदेशक आरसेटी बीएस चैहान, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया, आदि उपस्थित रहे।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads