टिहरी झील महोत्सव के आयोजन की तैयारियां जोरों पर

नई टिहरी * गढ़ निनाद, 17 नवंबर 2019

जिलाधिकारी ने विगत दिवस आगामी फरवरी माह में प्रस्तावित टिहरी झील महोत्सव की तैयारियों को लेकर गठित समितियों की बैठक ली। महोत्सव के सफल संचालन के लिए 19 समितियों का गठित किया गया है। जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी टिहरी को महोत्सव में स्थानीय/क्षेत्रीय संस्कृति/ रीति- रिवाज/ खान-पान को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि उभरते हुए एवं रचनात्मक कलाकारों को भी महोत्सव में आमंत्रित किया जाए तथा महोत्सव में आने वाले पूरे खर्चे/व्यय का सही आकलन सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

पूरी खबर: "टिहरी झील महोत्सव के आयोजन की तैयारियां जोरों पर" क्लिक कर पढ़े; गढ़ निनाद समाचार पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads