शिवसेना कोटे से केंद्र में मंत्री बने अरविंद सावंत का इस्तीफा

Politics

ब्रेकिंग- महारास्ट्र में भाजपा द्वारा गठबंधन धर्म न निभाने से नाराज शिवसेना कोटे से केंद्रीय भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री और शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है ।महाराष्ट्र में अब सरकार गठन को लेकर संकट और गहरा गया है। 

भाजपा ने रविवार को राज्यपाल से मिलकर कहा कि वह राज्य में अकेले सरकार नहीं बना सकती। इसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया है। अब सबकी नजर शिवसेना, एनसीपी व कांग्रेस पर टिकी हुई है। हालांकि एनसीपी और कांग्रेस दोनों के नेताओं के रुख से साफ है कि शिवसेना को समर्थन पर फैसला दोनों दलों की सहमति के बाद ही होगा। वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम हाईकमान से निर्देश के अनुसार आगे बढ़ेंगे।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads