नगर पंचायत चमियाला की सामान्य निकाय बैठक में बिजली, पानी पर चर्चा

चमियाला,गढ़ निनाद ब्यूरो.

नगर पंचायत चमियाला की सामान्य निकाय बैठक में बिजली, पानी और लोनिवि के मामलों सहित आवास योजना पर चर्चा की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नालियों के साथ बिछाई गई पेयजल लाइनों से लोगों को हो रही परेशानी पर नाराजगी जाहिर की गई। बैठक में सभासद पूरब सिह नेगी व ताजवीर रावत ने कहा कि नालियों पर पाइप लाइनों का जाल बना हुआ है। जिस कारण नालियां बंद हो जाती है। इसके साथ ही लोगो को आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि सभी वार्डों में मेन लाइनें डाली जाए। इसके साथ ही कई वार्डों में पेयजल की किल्लत को ठीक करने की मांग भी उठाई। विद्युत विभाग के अधिकारियों से शीघ्र स्ट्रीट लाइट के खंभे और केबल बिछाने को बैठक में कहा गया। विभागीय जेई ने शीघ्र लाइन बिछाने का आश्वासन दिया। लोनिवि विभाग से सड़क के किनारे नालियों के निर्माण की मांग की गई। श्रीकोट गदेरे के आगे नाली न होने से पानी व कचरा इकट्ठा होने को लेकर सभाषद कविता देवी व शिवेंद्र रतूड़ी ने नाली निर्माण कर उसे कवर्ड करने की मांग की। इस मौके पर नगर पालिका टिहरी से आये अरविंद जोशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी। जिसमे लाभार्थियों को बैंक व सीधे नगर पंचायत से भवन निर्माण के लिए दी जाने वाली राज सहायत के बारे में बताया। इस मौके पर ईओ रविन्द्र पंवार, सभासद कौशल्या देवी, राजेन्द्र सिंह, लोनिवि के एई कपिल कुमार, जल संस्थान के ब्रह्मपाल, जल विद्युत निगम के शशिभूषण जोशी आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads