जिलाधिकारी टिहरी ने जनता दरबार में निपटाई शिकायतें

नई टिहरी * गढ़ निनाद, 18 नवम्बर 2019

सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डाॅ0 वी शणमुगम की अध्यक्षता में जनता दरबार में कुल 19 शिकायते दर्ज की गयी, जिसमें अधिकांश शिकायतें लोक निर्माण विभाग, जल निगम, पुनर्वास, समाज कल्याण विभाग से संबन्धित थी। जिलाधिकारी ने सडक निर्माण कार्यो से जुडे विभागों लोनिवि, पीएमजीएसवाई एवं आरइएस के विभागाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिये कि मोटर मार्गो के निर्माण के दौरान गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। वहीं निर्मित सड़कों की हालत का भी समय-समय पर जायजा लेने के निर्देश दिये है।

जनता दरबार में ग्राम क्यारी के भोला दत्त बिजलवाण ने क्यारी में राजीव गांधी मिलन केन्द्र के अधूरे पडे कार्य को पूरा करने मांग पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को वास्तविक प्रगति के सम्बन्ध में रिकार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है वहीं नकोट से क्यारी मोटर की झीर्ण-शीर्ण हालत पर लोनिवि के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई

पूरी खबर: "जिलाधिकारी टिहरी ने जनता दरबार में निपटाई शिकायतें" क्लिक कर पढ़े; गढ़ निनाद समाचार पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads