चमोली.गढ़ निनाद,27 नवंबर,2019
भारतीय संविधान की 70वीं वर्षगाठ के अवसर पर जिला कार्यालय परिसर चमोली में जिलाधिकरी स्वाति एस भदौरिया ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाते हुए सभी को संविधान दिवस पर बधाई दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमें संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों की रक्षा के साथ ही कर्तव्यों का पालन भी तत्परता से करना चाहिए। संविधान के प्रति निष्ठा और सम्मान रखते हुए देश में शांति, सद्भाव और सामाजिक समरसता बनाए रखना भी हम सबका दायित्व है।
उन्होंने सभी से संविधान के महत्व को समझते हुए उसे आत्मसात करने और संविधान की प्रस्तावना का पालन करते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने की बात कही।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, एसडीएम बुशरा अंसारी सहित क्लेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Home »
» कर्मचारी ईमानदारी से करें कर्त्तव्यों का निर्वहन -स्वाति एस भदौरिया