प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाॅल, दुग्ध विकस एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ धन सिंह राव ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में जलवायु परिवर्तन के समकालीन मुद्दे, जैव विविधता का संरक्षण, एवं हिमालय क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों पर आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ किया।
डाॅ0 रावत ने सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन एवं प्राकृतिक संसाधनों का सरक्षण एवं उनका सदुपयोग पूरे विश्व की समस्या है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का निजी तौर पर सहयोग अति आवश्यक है। उन्हाने कहा कि जलवायु परिवर्ततन एवं जैव विविधता जैसे गम्भीर मुद्दो पर इस प्रकार के सम्मेलन का आयोजन सराहनीय है, सम्मलेन में बुद्धिजिवी वर्ग एवं शिक्षक जलवायु परिवर्तन एवं जैव विविधता जैसे गम्भीर मुद्दों से निपटने के लिए अपने विचार साझा करें ताकि ये विचार आमजन तक पंहुच सके और पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने में प्रत्येक व्यक्ति अपनी भागीदारी को सुनिश्चित कर सके।
शेष ख़बर: "जलवायु परिवर्तन को लेकर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू" गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पढ़े।