नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 20 नवम्बर 2019
मोटर मार्ग का डामरीकरण न होने से आराकोट-गुनोगी के ग्रामीणों में रोष वर्षो से डामरीकरण नहीं होने के कारण आराकोट- गुनोगी के ग्रामीणों ने खासी नाराज़गी जताई है। लोगों का कहना है कि कई बार विभाग को कहने पर भी इस खस्ताहाल मोटर मार्ग का डामरीकरण नहीं हो रहा है। इससे क्षेत्रवासियों का विभागीय अधिकारियों के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। मोटर मार्ग की हालत यह है कि दुपहिया वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आराकोट-गुनोगी मोटर मार्ग का लगभग एक दशक से डामरीकरण नहीं हो पाया है। इस मार्ग से खड़कियाल गांव, सिलकोटी, गुनोगी, केमर गांव सहित आधा दर्जन से अधिक गांव जुड़े हैं। डामरीकरण नहीं होने के कारण कई जगहों पर यह मार्ग ऊबड़-खाबड़ बना हुआ है। करीब 15 किलोमीटर मोटर मार्ग कच्चा होने से धूल उड़ती रहती है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दोपहिया वाहनों के रपटने का भी भय बना रहता है। ग्रामीण लंबे समय से इस मार्ग पर डामरीकरण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन विभागीय ओर से अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं।
अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें