एनसीसी को लेकर अब न्याय पंचायत स्तर पर आंदोलन

एनसीसी को लेकर अब न्याय पंचायत स्तर पर होगा आंदोलन:महा पंचायत में हुआ निर्णय
नई टिहरी*गढ़ निनाद ब्यूरो,19 नवंबर 2019
टिहरी जनपद के विकास खंड मुख्यालय हिन्डोला खाल में एनसीसी अकादमी बचाओ समिति के बैनर तले महापंचायत आयोजित की गई। महा पंचायत में सर्व सम्मति से आंदोलन को तेज करने के लिये न्याय स्तर पर समितियों का गठन किये जाने का निर्णय लिया गया।
समिति संरक्षक व पूर्व ब्लाक प्रमुख जयपाल पंवार ने बताया की आंदोलन की रणनीति के तहत समिति न्याय पंचायत स्तर पर धरना- प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने कहा कि ब्लाक मुख्यालय पर विगत कई महीनों से एनसीसी बचाओ आंदोलन चलाया गया। अब एनसीसी का आंदोलन न्याय पंचायत स्तर पर शुरू किया जाएगा। महापंचायत में आंदोलन की रणनीति तय करते हुए यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि इसके लिए महा पंचायत उग्र आंदोलन करेगी और पूरे  क्षेत्र की जनता का सहयोग लिया जाएगा।
महापंचायत में समिति अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल, ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक, ज्येष्ठ उप प्रमुख विजय पाल पंवार, कनिष्ठ उप प्रमुख दीपक सुयाल,संयोजक गणेश भट्ट, जिपं सदस्य देवेंद्र भट्ट, केशवानंद डंगवाल, बलवंत सिंह, कुलदीप सिंह, दाताराम दीवान सिंह , मनोहर सिंह, ठाकुर सिंह, धन सिंह, गुड्डा सिंह कठैत, अरविंद सजवाण, दयाल सिंह पवार, विजया सिंह भंडारी ,विजय सिंह चौहान, हरीश प्रसाद रतूड़ी, जयंती प्रसाद उनियाल, मोरचंद कुमाई, शिव सिंह चौहान, सोहन सिंह, मनोहर सिंह, उत्तम सिंह, रघुवीर सिंह सहित क्षेत्र के कई जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads