22 नवम्बर को कांडीखाल में लगेगा स्वास्थ्य शिविर

नई टिहरी*गढ़ निनाद ब्यूरो 21 नवम्बर 2019

22 नवम्बर को कांडीखाल में लगेगा स्वास्थ्य शिविर * 23 नवम्बर को चाका * 25 को गजा और * 26 नवम्बर को नागणी में स्वास्थ्य शिविर

हिमालयन हॉस्पिटल द्वारा कल 22 नवंबर को कांडीखाल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिला अस्पताल बौराड़ी के प्रशासक पुनीत गुप्ता ने बताया कि हिमालयन हॉस्पिटल द्वारा आज 21 नवम्बर को कानाताल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कई मरीज़ों के 'एक्स रे' एवं ब्लड टेस्ट भी किए गए।

हिमालयन हॉस्पिटल द्वारा 2 नवम्बर से अब तक धारकोट, चोपड़ियाल गांव, नकोट, जाजल, पांगरखाल, जड़धार गांव, पोखरी, बादशाहीथौल, जगधार, मन्ज्यूड,जाखणी धार,भागीरथी पुरम, कोटी कॉलोनी, बहेड़ा, तथा कानाताल में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। जबकि 23 नवम्बर को चाका, 25 को गजा और 26 को नागणी में शिविर आयोजित किए गए हैं।

शेष ख़बर:"सूचना: हिमालयन हॉस्पिटल द्वारा टिहरी में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर" पढ़े, गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads