एनसीसी मामले में विधायक कंडारी के खिलाफ नारेबाजी

नैखरी/नई टिहरी*गढ़ निनाद ब्यूरो, 15 नवम्बर 2019
राजकीय महाविद्यालय नैखरी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे छेत्रीय विधायक विनोद कण्डारी को एनसीसी बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं का भारी विरोध झेलना पड़ा। विधायक भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ज्यों ही कार्यक्रम स्थल नैखरी पहुंचे तो संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने विनोद कण्डारी मुर्दाबाद, हमारी एनसीसी वापस दो वापस दो के नारे लगाने शुरू कर दिये। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से भी धक्का मुक्की हुई। इस पर नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की । सूत्रों का कहना है कि विधायक के इस कार्यक्रम को लेकर जगह जगह पुलिस बल  तैनात किया गया था। इस घटना का वीडियो गढ़ निनाद के हाथों लगा है जिसे आप 'U Tube' पर देख सकते हैं।

आखिर क्यों हो रहा विधायक का विरोध

दरअसल मामला विकास खण्ड देवप्रयाग के मालड़ा में स्वीकृत एन सी सी अकादमी को पौडी ले जाने का है। सूबे के मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद से छेत्र में उत्तराखंड सरकार एवम छेत्रीय विधायक के खिलाफ लोगों में भारी नाराजगी है।

पूरी खबर: "एनसीसी मामले में विधायक कंडारी के खिलाफ नारेबाजी" भी पढ़ें, गढ़ निनाद समाचार पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads