रा.इं.का. धोपड़धार में प्रवक्ता व एलटी संवर्ग में कई पद खाली: पठन-पाठन बाधित

नई टिहरी * गढ़ निनाद, ब्यूरो, 27 नवंबर 2019

टिहरी: विकास खण्ड भिलंगना के राजकीय इंटर कालेज धोपड़धार में प्रवक्ता व एलटी संवर्ग में कई पद खाली होने पर छात्रों एवं अभिभावकों ने नाराजगी जताई है। कहा कि पड़ खाली होने से बच्चों का भविष्य चौपट हो गया है। इस मामले में एनएसयूआई देहरादून के जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद कोठियाल ने भिलंगना के बीईओ को पत्र सौंपकर तत्काल इन पदों को भरने की मांग की है।

उन्होंने कई बार अध्यापकों की कमी को लेकर शिक्षा निदेशालय में भी पत्र सौंप कर पद भरने की मांग की ।

शेष ख़बर: "इंटर कालेज धोपड़धार में प्रवक्ता व एलटी संवर्ग में कई पद खाली: पठन-पाठन बाधित" जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads