लंदन ब्रिज के निकट शुक्रवार को एक व्‍यक्ति ने लोगों पर चाकू से हमला किया

Big Breaking

लंदन,एजेंसी । ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक ब्रिज के निकट शुक्रवार को एक व्‍यक्ति ने लोगों पर चाकू से हमला किया। पुलिस ने उसे संदिग्‍ध आतंकी बताया है। इस हमले में छह लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने ब्रिज की घेराबंद कर आतंकी को पहले हिरासत में लिया और उसे गोली मार दी। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने यहां हाईअलर्ट की घोषणा कर आस-पास के इलाके को खाली करा लिया। इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके की सघन तलाशी ली। पुलिस ने इस सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.इलाके को खाली कराया गया हैं।

पुलिस को संदिग्‍ध आतंकी के पास एक आत्‍मघाती जैकट मिला है। इसके चलते प्रशासन ने खासकर सार्वजनिक स्‍थानों को तत्‍काल बंद कर दिया गया। स्‍काॅटलैंड यार्ड ने कहा कि हमने लंदन ब्रिज पर हुई घटना की जांच शुरू कर दिया है। यह एक आतंकी हमला है। हमलावर को मार गिराया गया है। पुलिस ने ब्रिज को पूरी तरह बंद कर दिया है। हालांकि ट्रेन सेवाओं पर कोई रोक नहीं लगाई गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमने पुलिस की की कई गाड़ियों को ब्रिज की तरफ जाते देखा। परिसर में एक व्यक्ति की तरफ पुलिस बंदूक ताने हुए थी।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads