रुद्रप्रयाग में खाई में गिरी पोकलैंड मशीन

रूद्रप्रयाग* गढ़ निनाद ब्यूरो, 11 नवंबर 2019*
कल सांय को  रुद्रप्रयाग के मक्कूमठ में सड़क निर्माण के दौरान एक पोकलैंड मशीन के 100 मीटर गहरी खाई में गिरने की ख़बर है। सूत्रों के अनुसार मशीन ऑपरेटर ने किसी तरह अपनी जान बचाई । घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटना10 नवम्बर शाम करीब 5 बजे की है जब पोकलैंड मक्कूमठ के पास गुन्डा ग्वाड़- जगपुड़ा मोटरमार्ग पर  मशीन काम कर रही थी। सूत्रों के अनुसार पोकलैंड मशीन की चैन निकल गयी। ऑपरेटर करीब 5 घण्टे तक पोकलैंड मशीन को खाई में गिरने से बचाने के लिए सघर्ष करता रहा,लेकिन नहीं बचा पाया। लेकिन उसकी जान बच गयी।
सुत्रों ने बताया की जब पोकलैंड मशीन खाई की ओर झुक गयी और धीरे धीरे खाई की ओर गिरने लगी तो लोग वीडियो बनाने में मशगूल रहे।
Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads