स्व.एच.एन.बहुगुणा हम सबके प्रेरणा स्रोत- त्रिवेंद्र रावत

देहरादून गढ़ निनाद ब्यूरो

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत हैं । यह बात रविवार को ओ.एन.जी.सी.ऑडिटोरियम देहरादून में हेमवती नंदन बहुगुणा जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं ऑल इंडिया सोसाइटी ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में कही।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि स्व0 हेमवती नंदन बहुगुणा जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके जीवन में कितने भी उतार चढ़ाव आए हों, उन्होंने कभी परिस्थितियों के साथ कभी समझौता नहीं किया। वे अपने नैतिक मूल्यों, सिद्वान्तों एवं आदर्शों पर अडिग रहे। उनके विचार हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा जी की कथनी एवं करनी में कोई अंतर नहीं था। उन्हें अपनी संस्कृति, बोली-भाषा से बहुत ही प्यार था। उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए, हमें संघर्षों से कभी हार नहीं माननी चाहिए।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चन्द्र खण्डूड़ी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सांसद उत्तर प्रदेश श्रीमती रीता जोशी, मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, गणेश जोशी, खजान दास, सौरभ बहुगुणा एवं ऑल इंडिया सोसाइटी ऑफ एजुकेशन के राष्ट्रीय महामंत्री शेखर बहुगुणा भी उपस्थित थे।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads