ऑपरेशन स्माइल और ऑपरेशन शिनाख्त एक दिसंबर से

मुस्कान बिखेरने आ रहा है ऑपरेशन इस्माइल और ऑपरेशन शिनाख़्त-डीजीपी (अपराध)

नई टिहरी * गढ़ निनाद, ब्यूरो, 30 नवंबर 2019

महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में एक दिसम्बर 2019 से दो माह के लिए “ऑपरेशन इस्माइल व ऑपरेशन शिनाख़्त” अभियान चलाया जाएगा। जिसमें वर्ष 2000 से अभी तक तलाश हेतु शेष पंजीकृत गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरुषों की तलाश की जाएगी साथ ही गुमशुदाओं का मिलान लावारिश शवों से भी कराया जायेगा।

अशोक कुमार ने बताया कि अभियान के अंतर्गत वर्ष 2015 से माह फरवरी 2018 तक उत्तराखण्ड (868) और अन्य प्रदेशों (693) के कुल 1561 गुमशुदा बच्चों को बरामद किया गया। इसके साथ ही वर्ष 2018 में दिनांक 01-05-2018 से 20-07-2018 तक चलाये गये “ऑपरेशन शिनाख़्त” अभियान में कुल 68 अज्ञात शवों की शिनाख़्त की गयी और कुल 424 गुमशुदा लोगों को बरामद किया गया।

शेष ख़बर: "ऑपरेशन स्माइल और ऑपरेशन शिनाख्त एक दिसंबर से" जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads