डी एम ने ली जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक

गढ़ निनाद ब्यूरो

डी एम ने ली जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक नई टिहरी*गढ़ निनाद 21 नवंबर 2019 जिला स्तरीय सलाहकार समिति की त्रेमासिक बैठक में जिलाधिकारी डा.वी.षणमुगम ने विभिन्न ऐजेण्डा मदों की समीक्षा की। जिसमें बैकिंग नेटवर्क एवं वित्तीय साक्षरता, वार्षिक ऋण योजना, पीएमईजीपी, ऋण जमा अनुपात, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड शामिल है।

जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा नाबार्ड की सम्भाव्यतायुक्त ऋण योजना 2020-21 का विमोचन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले वर्ष में सभी बैंक व लाइन डिपार्टमेन्ट 629.08 करोड की सम्भाव्यतायुक्त ऋण योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें।कहा कि 30 सितम्बर 2019 तक जनपद का कुल ऋण जमा अनुपात 24.88 प्रतिशत रहा जो कि विगत वर्ष की तुलना में 12.67 प्रतिशत कम है। जिलाधिकारी ने ऋण जमा अनुपात कम होने पर सम्बन्धित अधिकारियों को सब कमेटी बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने वर्ष 2019-20 हेतु जारी किये गये नाबार्ड के पोटेंशियल लिंक्ड प्लान पर आधारित वार्षिक ऋण योजना के तहत जिले के लिए कुल लक्ष्य राशि 589.78 करोड़ है जिसके सापेक्ष माह सितम्बर 2019 तक की प्रगति 31.52 प्रतिशत रही जो कि विगत वर्ष की तुलना में 9.51 प्रतिशत कम है। योजना में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। इसके अलावा स्पेशल कोम्पोनेन्ट प्लान के तहत निर्धारित लक्ष्य 107 के सापेक्ष 115, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में निर्धारित लक्ष्य 11 इकाईयों के सापेक्ष 6, दीनदायाल उपाध्याय गृह आवास(होम स्टे) 17 आवेदनों में से 07 स्वीकृत तथा 10 लंबित है जिन्हें तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला विकास अधिकारी आनन्द सिंह भाकुनी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा पी.एस.रावत, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, एलडीएम डीएस ढुुंगरियाल, जी एम डीआईसी महेश प्रकाश, डीडीएम नाबार्ड कृष्णा सिंह, आरबीआई के प्रतिनिधि एवं बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थे।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads