विशेष आलेख

संपादकीय

विक्रम बिष्ट

टीएचडीसी इंडिया को बेचने के विरोध में कांग्रेस आंदोलन करने जा रही है। पूर्व सी एम हरीश रावत एवं पूर्व राज्य मंत्री किशोर उपाध्याय ने इस कदम का स्वागत किया है। कांग्रेस भाजपा विधायकों को जगाने के लिए उनके घरों पर जागर लगाएगी। हरीश जी ने ऋषीकेश में धरना देकर यह भी रहस्योद्धाटन किया है कि उनकी सरकार ने टिहरी बांध के पानी के बदले टैक्स के रूप में 700 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पारित किया था। पूछा है कि अब यह परियोजना बिकती है तो उत्तराखंड के लाभांश का क्या होगा? बताया नही की तब कितना था?

टिहरी जल विकास निगम का गठन राजीव गांधी की कांग्रेस सरकार के समय हुआ था।

शेष लेख "विशेष आलेख" क्लिक कर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads