BDO सोनम गुप्ता को तत्काल हटाने की मांग को लेकर CM को भेजा ज्ञापन

विवाद का पर्याय बनी विकास खंड अधिकारी- तत्काल स्थानांतरण की मांग

नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 15 नवम्बर 2019

हिंडोलाखाल – देवप्रयाग: विकास खंड देवप्रयाग की जनता एवं जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता के तत्काल स्थानांतरण की मांग की है। स्थानान्तरण न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी भी दी। कीर्तिनगर विकास खंड से भी जनता ने आंदोलन कर तबादला करवाया

बताते चलें कि खण्ड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता का विवादों से पुराना नाता है। इससे पूर्व जब वह कीर्तिनगर विकास खंड में थी तो वहां भी जनता ने बड़ा जनांदोलन कर तालाबंदी की थी, तब जाकर तबादला किया गया था। तानाशाह रवैए से जनप्रतिनिधि परेशान

इसके बावजूद भी खंड विकास अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही हैं। उनके तानाशाह रवैए से परेशान जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन देकर उन्हें तत्काल हटाने की मांग की है।

पूरी खबर: "विवाद का पर्याय बनी विकास खंड अधिकारी- तत्काल स्थानांतरण की मांग" पढ़े, गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads