ढुङ्गमंधार मार्ग पर एक मैक्स वाहन सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त

ब्रेकिंग न्यूज़
नई टिहरी*गढ़ निनाद, 29 नवंबर 2019
घनसाली तहसील क्षेत्रान्तर्गत पिलखी के समीप ढुङ्गमंधार मार्ग पर एक मैक्स वाहन सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त होना बताया गया है। सूत्रों के अनुसार वाहन में 2 लोग सवार थे, जिनको झील किनारे से निकाला गया तथा 108 के माध्यम से पीएचसी पिलखी रैफर किया गया। 
घायलों के नाम-
1- सोहन लाल पुत्र श्री भादू लाल, उम्र-30 वर्ष, निवासी- ग्राम- रजाखेत तुनियार, पट्टी- धारमण्डल, तह0-जाखणीधार, टिहरी गढ़वाल। (ऐम्स रैफर की कार्यवाही की जा रही है।)
2- संजय रौतेला पुत्र श्री उत्तम सिंह रौतेला, उम्र-26 वर्ष, निवासी- उपरोक्त।
मौके पर थाना घनसाली, पिलखी अस्पताल, 108 की टीम व स्थानीय व्यक्तियों द्वारा खोज बचाव कार्य किया गया।
Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads