डोबरा-चांठी पुल पर पिछले 13 सालों में निर्माण कार्य चल रहा है। जो आज के इंजीनियरों के लिए चुनौती बना था। वर्ष 2006 से निर्माणधीन 440 मीटर स्पॉन के पुल बनाने में अभी तक लगभग 2 अरब की धनराशि व्यय हो चुकी है। लेकिन अभी भी लोगों को मार्च 2020 तक इंतजार करना होगा। विभाग की माने तो पुल से गाड़ियों की आवाजाही मार्च 2020 से शुरू हो जाएगी। जिससे एक बार फिर प्रतापनगर की तीन लाख जनता में खुशी की लहर है।
बांध बनने से अलग-थलग पड़ गया था क्षेत्र
टिहरी जनपद का प्रतापनगर विधान सभा क्षेत्र टिहरी बांध बनने से क्षेत्र के सभी पुल व रास्ते बन्द हो गए थे। जिससे यह क्षेत्र अलग थलग पड गया था।
शेष ख़बर: "डोबरा-चांठी पुल बनने की खबर से प्रतापनगर की जनता में खुशी की लहर" पढ़े, गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल