मुलायम सिंह यादव पी जी आई भर्ती

मुलायम सिंह की तबीयत बिगड़ी, पीजीआई में भर्ती

लखनऊ ।
सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पेट में दर्द की शिकायत के कारण बुधवार को उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है. पीजीआई के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया, “मुलायम सिंह यादव को पेट में दिक्कत थी, जिसके बाद उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है. जांच में ऐसी कोई गंभीर दिक्कत सामने नहीं आई है.”

डॉ. कपूर ने बताया, “इमरजेंसी में मुलायम सिंह यादव से जुड़ी सभी रूटीन जांचें संपन्न हो गई हैं. जांच में गंभीर शिकायत नहीं मिली. नेताजी की इच्छानुसार ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा.”
मुलायम सिंह यादव की तबीयत कुछ महीनों से खराब चल रही है. इस साल जून महीने में भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त उन्हें यूरिनरी रिटेंशन की शिकायत बताई गई थी.
ज्ञात हो कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे हैं और उन्हें हाईपर ग्लाईसिमिया और हाईपर डायबीटिज की समस्या है. इलाज के लिए उन्हें लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी भर्ती कराया जा चुका है.
Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads