जनता दरबार में अधिकांश शिकायतें लोनिवि, पेयजल, एवं पुनर्वास विभाग से सम्बन्धित

नई टिहरी*गढ़ निनाद 26नवम्बर 2019

जिला कार्यालय सभागार में अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी की अध्यक्षता में जनता दरबार सम्पन्न हुआ। जनता दरबार में कुल 9 शिकायते दर्ज की गयी, जिनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं। दर्ज शिकायते लोनिवि, पेयजल, एवं पुनर्वास विभाग से सम्बन्धित थी।

जनता दरबार में पट्टी जुवा ग्राम सिरांई के बीर सिंह ने शिकायत थी दाह संस्कार स्थल तक बनाये गये पंहुच मार्ग के निर्माण कार्य का अब तक भुगतान नहीं हुआ। विकासखण्ड जौनपुर के ग्राम स्यालसी के ग्रामवासियों ने ग्रामसभा में पेयजल पाईप लाईन मरम्मत कराये जाने, सेवानिवृत राजस्व निरीक्षक विजयराम सेमवाल ने चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति, साहब सिंह कुमांई ने लासी-सेम्या-मंदार मोटर मार्ग में विभाग द्वारा अनियमिता बरते जाने, भागीरथीपूरम के मोहम्मद उस्मान ने वासी जामा मस्जिद में पेयजल अपूर्ति की शिकायत की।

विकासखण्ड प्रतापनगर ग्रामसभा सेम के पूर्व प्रधान उम्मेद सिंह रावत ने लोनिवि द्वारा सड़क निर्माण में बरती गयी अनियमितताओं, प्रधान भाटूसैण के ग्रामीणों ने डम्पिंग जोन से क्षतिग्रस्त खेतों का मुआवजा दिये जाने, गडोलिया के दिनेश मोहन ने डूबक्षेत्र में भवन के ध्वस्तीकरण की अवशेष 30 प्रतिशत धनराशि का भुगतान किये जाने सम्बन्धित फरियादें अपर जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। जिसपर एडीएम शिवचरण द्विवेदी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समय रहते समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये।

इस अवसर पर सीएमओ भागीरथी जंगपांगी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ पीएस रावत, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एसपी सेमवाल, डीएसओ मुकेश, डीपीआरओ रणवीर सिंह असवाल, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, युवा कल्याण अधिकारी मुकेश चन्द्र डिमरी, ईई जल निगम आलोक कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, उद्यान अधिकारी डाॅ डीके तिवारी के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads