खुशबू, रोहित सिंह व रितिका का चयन जिलास्तर के लिए

गढ़ निनाद ब्यूरो.24Nov.2019

देवप्रयाग ब्लॉक की 27वीं बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन जनता जय भारत इंटर कॉलेज जामणीखाल में किया गया। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों से आए बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुल छह जूनियर व सीनियर बाल वैज्ञानिकों का चयन जिलास्तर के लिए किया गया। ब्लॉक स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ बीईओ रमेश तोमर ने किया।

कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली सीनियर वर्ग की राइंका पौड़ीखाल की छात्रा दीपिका, राइंका गौमुख की रश्मि तथा राइंका बछेलीखाल की नेहा जबकि जूनियर स्तर पर जजभाराइंका जामणीखाल की खुशबू, राइंका महरजाली के रोहित सिंह व राइंका रणसोलीधार की रितिका का चयन जिलास्तर के लिए हुआ।

छात्र-छात्राओं ने समाज संस्कृति एवं आजीविका, कचरे से समृद्धि, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सफाई व्यवस्था आदि विषय पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इस मौके पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर मनवीर भारती, सुनील चन्द्र पुरोहित, शंकरमणि भट्ट, मनोज डंगवाल, सत्य प्रसाद सेमल्टी, विनोद बिष्ट, पीएल नाथ, कविता राणा, मनोज कुमार, रिंकी जोशी नौटियाल आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़ें

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads