पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज 23 से 26 नवम्बर तक पौड़ी भ्रमण पर

पौड़ी*गढ़ निनाद ब्यूरो, 23 नवम्बर 2019
प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज 23 से 26 नवम्बर तक पौड़ी जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेगें। सरकारी सूत्रों के अनुसार काबीना मंत्री सतपाल महाराज 23 नवम्बर को रात्रि विश्राम सतपुली में करेंगे।

महाराज 24 नवम्बर को रीठाखाल में जनसभा, कांडई और दलमाणा में जनसम्पर्क करेंगे तथा कुण्डिल गांव में जनसभा करेंगे। पर्यटन मंत्री जयाखाल, देवराजखाल में जनसम्पर्क कर पोखड़ा/सेड़ियाखाल में रात्रि विश्राम करेंगे।

महाराज 25 नवम्बर को बीरोंखाल (ब्लॉक मुख्यालय) पहुंचकर नव निर्वाचित ग्राम पंचायत प्रधानों, क्षेत्र समिति सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों के साथ परिचयात्मक बैठक में प्रतिभाग व भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय बंदरकोट में जनसभा को संबोधित करेगें।

पर्यटन मंत्री 26 नवम्बर को पोखड़ा ब्लॉक मुख्यालय में नव निर्वाचित ग्राम पंचायत प्रधानों, क्षेत्र समिति सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों के साथ परिचयात्मक बैठक में प्रतिभाग व भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इसके बाद पणखेत (एकेश्वर ब्लॉक) पहुंचकर नव निर्वाचित ग्राम पंचायत प्रधानों, क्षेत्र समिति सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों के साथ परिचयात्मक बैठक में प्रतिभाग करेंगे।

पर्यटन मंत्री राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतपुली में पैड वेडिग मशीन का लोकार्पण व जनसभा को सम्बोधित करने के बाद देहरादून रवाना हो जाएंगे।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads