विगत दिवस जनपद में 18वे मुख्य विकास अधिकारी के रुप में अभिषेक रुहेला ने कार्यभार ग्रहण किया। इसके उपरान्त उन्होने विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यालय कक्ष तलों पर लगाई गयी मैटिंग पर अत्यंत धूल पसरी पाया, जिसे तत्काल वैक्यूम क्लीनर के माध्यम से साफ करने के निर्देश दिये है।
उन्होंने कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति, भोजन समय निर्धारित करने, पत्रावलियों का उचित रख-रखाव, नेम प्लेट, एवं कार्य विभाजन सूची चस्पा करने सम्बन्धी व्यवस्थायें ठीक करवाने के भी निर्देश दिये।
पूरी ख़बर: "नवनियुक्त सीडीओ ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण" जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल






