खटीमा कांग्रेस का प्रशासन पर बी0डी0सी0सदस्यों पर दबाव बनाने का आरोप

खटीमा* गढ़ निनाद*ब्यूरो*

खटीमा कांग्रेस इकाई ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व बीडीसी सदस्यों के साथ एसडीएम का घेराव कर अपना विरोध दर्ज कराया है। पूर्व यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी का आरोप है कि भाजपा स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाकर बीडीसी मेम्बरों की परेड कराने के लिए देर रात उनके घरों में पुलिस के माध्यम से नोटिस तामील कराए है।

कापड़ी के नेतृत्व में तहसील पहुँचे कांग्रेस कार्यकता व बीडीसी सदस्यों ने जंहा प्रशासन की कार्यवाही पर अपना विरोध दर्ज कराया वही अलोकतांत्रिक तरीके से बीडीसी सदस्यों को रात दो बजे नोटिस देने को नियम विरुद्ध व अलोकतांत्रिक बताया है।

कांग्रेसी नेता भुवन कापड़ी ने सत्ता धारी भाजपा पर आरोप लगाए की खटीमा ब्लॉक प्रमुख चुनाव में वर्चस्व को लेकर भाजपा द्वारा सस्ता पक्ष का नाजायज प्रयोग किया जा रहा है।स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाकर प्रशासन से बीडीसी मेम्बरों की परेड कराने के लिए देर रात बीडीसी मेम्बर्स के घरों में पुलिस के माध्यम से नोटिस तामील कराए है।

कापड़ी ने कहा कि जनता से चुन कर आये जन प्रतिनिधियों को देर रात अपराधियो की तरह नोटिस जारी कर उपस्थित होने को कहना लोकतांत्रिक नियमो के खिलाफ है। जबकि दूसरी तरह एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने बीडीसी मेम्बर्स को नोटिस दिए जाने के सम्बंध में बताया कि प्रशासन को कुछ बीडीसी मेम्बरों के बंधक बनाए जाने की सूचना पर बीती शाम एसडीएम व सीओ द्वारा संयुक्त रूप से बीडीसी मेम्बर्स को नोटिस जारी कर एक नवम्बर को अपने आवास या एआरओ कार्यालय उपस्थित होने के आदेश जारी किए गए थे। ताकि अपने घरों से गायब बीडीसी मेम्बर की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। एसडीएम ने सफाई दी कि कांग्रेस के दो बजे रात बीडीसी मेम्बर्स को नोटिस दिए जाने के आरोप पर कोई शिकायत या इस तरह के कोई साक्ष्य उन्हें नहीं दिए गए हैं ।

पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads