अपर सचिव खेल एवं युवा कल्याण ने टिहरी में खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारी- कर्मचारियों के साथ बैठक कर आगामी खेल महाकुंभ आयोजन की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये।
प्रदेश सरकार की ओर से जिला, ब्लाक व न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाना है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं तथा आगामी खेल महाकुंभ आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से राज्य स्तर से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत अंडर-12 से लेकर 14, 17 व अंडर- 21 वर्ष की आयु के बालक-बालिका तथा 21 से 25 वर्ष महिला वर्ग (ओपन) लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारी- कर्मचारियों को खेल महाकुंभ आयोजन को लेकर आगामी 15 नवंबर तक सभी तैयारियां पूरी करने के साथ ही खेल महाकुंभ का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
जिला युवा कल्याण अधिकारी डॉ0 मुकेश चन्द्र डिमरी, ने बताया कि प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर प्रारुप सभी कार्यालयों को उपलब्ध कराए जा चुके हैं। जहां प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग के इच्छुक छात्र-छात्राएं अपने पंजीकरण व जानकारी के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय, समस्त बीडीओ कार्यालय, समस्त बीईओ कार्यालय तथा समस्त नगर पालिका-नगर पंचायत में संपर्क कर सकते हैं।
पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े