मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा देहरादून में बनेगा भव्य सैन्य धाम

देहरादून*गढ़ निनाद,5 नवम्बर 2019

*मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा देहरादून में बनेगा भव्य सैन्य धाम

** नगर निगम ने दी 60बीघा जमीन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देहरादून में जल्द ही सैन्य धाम बनाया जाएगा।इसके लिए नगर निगम ने 60 बीघा जमीन भी उपलब्ध कराई है। रावत ने सेना और सैनिकों के सम्मान को देश का सम्मान बताया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम का नाम लिया था और जल्द ही हम देहरादून में सैन्य धाम बनाने जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सैन्य धाम के लिए देहरादून नगर निगम ने 60 बीघा जमीन दे दी है और बजट का प्रावधान भी पहले ही किया जा चुका है। राज्य स्थापना सप्ताह के तहत आयोजित 'मेरे सैनिक मेरा अभिमान' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश की सेना को विशिष्ट सेना बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सेना ने हमेशा शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए देश का मान बढ़ाया है और कारगिल जैसी कठिन लड़ाई को भी विपरीत परिस्थितियों में जीता है। रावत ने कहा कि जिस देश की सैन्य शक्ति मजबूत होगी उसे दुनिया सम्मान देती है। कहा कि जम्मू कश्मीर में 370 हटाने के बाद से लोग खुली हवा में सांस ले रहे हैं। कश्मीर विकास की ओर बढ़ रहा है।

पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads