युवा आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन पलायन को शिकस्त दें- यशपाल आर्य

देहरादून ब्यूरो

उत्तराखंड के समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य का मानना है कि युवा स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनकर पलायन को शिकस्त दी सकते हैं।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनकर पलायन को शिकस्त दें। आर्य राज्य स्थापना सप्ताह के तहत गुरुवार को अल्मोड़ा के उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी में आयोजित युवा सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे ।

यशपाल आर्य ने कहा कि आज सबके हाथों में सरकारी नौकरी का होना संभव नहीं है। ऐसे में प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ना होगा। आर्य ने कहा कि आज कई ऐसे युवा भी हैं जो नौकरी की तलाश में बाहर चले गये थे, लेकिन अब घर लौट आये हैं और स्वरोजगार से जुड़कर अन्य लोगों को भी रोज़गार उपलब्ध करा रहे हैं।

पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads