धारदार हथियार से हमला कर किया घायल

नई टिहरी*गढ़ निनाद ब्यूरो,9नवम्बर 2019

विकास खंड देवप्रयाग के अंतर्गत ग्राम बैंसपानी (जामनी खाल) में एक व्यक्ति पर घात लगाकर धारदार हथियार से हमला किये जाने की सूचना है । मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार बैंसपानी निवासी गुलाब सिंह पुत्र गब्बर सिंह एवम वीर सिंह पुत्र गुलाब सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते अपने ही गांव के दयाल सिंह पर देर सांय घात लगाकर किसी धारदार हथियार से हमला किया। हमले में दयाल सिंह घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिन्डोला खाल भर्ती किया गया है।

बैंसपानी निवासी अवतार सिंह  की माने तो गुलाब सिंह कई बार पूरे परिवार एवं सभी रावत बंधुओं के लिए गाली गलौज करते रहते हैं क्योंकि वीर सिंह इस समय क्षेत्र पंचायत का चुनाव हार चुका है । चुनाव परिणाम आने के बाद से  वीर सिंह ने चैलेंज किया था कि वह दयाल सिंह को देख लेगा । घटना की सूचना कई बार स्थानीय पुलिस हिंडोलाखाल को भी दी गई मगर पुलिस द्वारा इसे हल्के में लिया जा रहा है। इससे वीर सिंह पुत्र गुलाब सिंह एवं गुलाब सिंह पुत्र गब्बर सिंह दोनों का मनोबल बढ़ गया है। 

घटना के बाद से ग्रामवासी भयभीत हैं तथा जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक से घटना की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति को राजनैतिक एवं पुलिस संरक्षण के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही हैं।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads