टिहरी जनपद में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया राज्य स्थापना दिवस


नई टिहरी * गढ़ निनाद, 09 नवम्बर 2019 आज 20वां राज्य स्थापना दिवस जनपदभर में धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम राजकीय प्रताप इंटर कालेज बौराड़ी के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य आन्दोलन में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। राज्य आन्दोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा प्रभातफेरी निकाली गयी।

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम, गणमान्य व्यक्तियों, उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं जनता द्वारा दो मिनट का मौन रखकर राज्य आन्दोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा कुलणा मार्केट स्थित शहीद स्मारक पर भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा राज्य की विकास पुस्तिका ‘‘उत्तराखण्ड प्रगति के पथ पर‘‘ एवं जनपद की ‘‘विकास पुस्तिका 2018-19‘‘ का विमोचन किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में जनपदवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राज्य बनने के बाद हमारा जनपद लगातार तरक्की कर रहा है। हम कृषि, शिक्षा, निर्माण, रोज़गार, स्वास्थ्य आदि विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं। जनपद के पुलिस प्रशासन द्वारा भी अच्छा कार्य किया जा रहा है। हमारे जनपद ने भारत सरकार स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त किये हैं। डॉ0 षणमुगम ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को भी आगे बढ़ाने के कार्य किये जा रहे है। महिला स्वंय सहायता समूहों को लोन देकर उन्हें सशक्त किया जा रहा है। बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना व नन्दा गौरा योजना के तहत बालिकाओं को शिक्षा हेतु प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के माध्यम से भी गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में हिंसा से पीड़ित महिलाओं को सहयोग प्रदान करने के लिए वन स्टाॅप सेन्टर नई टिहरी में बनाया जा रहा है जहां पर पीड़ित महिलाओं के लिए कुछ दिन तक ठहरने की व्यवस्था की जायेगी तथा जिला प्रशासन द्वारा उन्हें विधिक सुविधा व अन्य सहायता भी प्रदान की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में हाई स्कूल एवं इण्टर मीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट शत-प्रतिशत सकारात्मक रहे इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को योजना बनाने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं मेडीकल एवं इंजीनियरिंग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी प्रतिभावान बच्चों को निःशुल्क करवायी जा सके इस हेतु भी प्लानिंग बनाने के निर्देश डायट को दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में महिला एवं बाल अपराध की घटनाओं व बच्चों में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के लिए एक महाभियान की आवश्यकता होगी जिसमें जन सहभागिता बहुत जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों को प्रेरित किया कि वे बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी अवश्य दें तथा बच्चों में महिलाओं का सम्मान करने के संस्कार विकसित करें। उन्होंने जनपद की जनता का आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों को स्कूल अवश्य भेजें तथा कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध जनपद में न होने दें। उन्होंने जनपद को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाये रखने की अपील की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार पाने वालों में रंजना चौहान, उपेंद्र विजल्वाण, रविन्द्र खाती, अनिता उनियाल, विजय रावत, देवेन्द्र सिंह, आशा राणा, मोहन जोशी, अजयपाल सिंह नेगी, सूर्य सिंह पंवार, उत्तम सिंह राणा, जगदीश लाल वर्द्धन, मधु नेगी, कुवंर सिंह कलूडा, शिव प्रसाद विजल्वाण, अनिता शर्मा, गम्भीर सिंह रावत, बीना शर्मा, रेखा फर्सवाण, देवेन्द्र सिंह भण्डारी, वीर सिंह रावत, दीपक रतूड़ी, मनोज किशोर बहुगुणा, बनवारी लाल थपलियाल व बुद्धि प्रसाद भट्ट शामिल है।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रातःकाल बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आवा चला नौनी का दगड़ा थीम पर मानव श्रृंखला बनायी गयी जिसे जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विकास से जुडे विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दिये जाने हेतु स्टाॅल लगाये गये तथा झांकियां भी निकाली गयी। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष टिहरी सीमा कृषाली व नगर पालिका अध्यक्ष चम्बा सुमना रमोला, ब्लाक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत, डीएफओ कोकोरोशे, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, अब्बल सिंह बिष्ट, दिनेश डोभाल, संजय नेगी, विनोद रतूड़ी, खेम सिंह चौहान, शांति प्रसाद भट्ट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित थे।


शेष खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े








Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads