आयुर्वेद शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के समर्थन में कांग्रेस ने फूंका सी एम का पुतला

नई टिहरी*गढ़ निनाद,5नवम्बर 2019

कांग्रेस जनो ने आयुर्वेद की शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के समर्थन में आज नई टिहरी चौक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का पुतला दहन किया।

कांग्रेस जनों का आरोप है कि लम्बे समय से आयुर्वेद की शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों देहरादून में धरना एवं हड़ताल कार्यक्रम चल रहा है लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं। शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद उत्तराखंड की राज्य सरकार उनकी मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है ।

उन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्देशानुसार उनकी बढ़ाई गई फीस वृद्धि को कतई वापस नहीं लिया जा रहा है। क्योंकि बड़े-बड़े प्राइवेट कॉलेज सरकार के मंत्रियों तथा उनके वर्द्धस्थ प्राप्त व्यापारियों के द्वारा संचालित हो रहे हैं इसलिये कोर्ट के आदेशों तक की अनदेखी की जा रही है।

उक्त छात्रों के समर्थन में राज्य की भाजपा सरकार के इस उत्पीडनात्मक रवैया के खिलाफ आज टिहरी के कांग्रेसजनो ने नई टिहरी चौक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का पुतला दहन किया।

पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads