मानव श्रृंखला बनाकर दिया प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाने का संदेश

देहरादून*गढ़ निनाद राज्य ब्यूरो, 5 नवम्बर 2019

आज मुख्यमंत्री की अगुवाई में 'पॉलीथिन मुक्त ग्रीन दून मिशन’ के तहत देहरादून में 50 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाकर प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाने का संदेश दिया गया।

मानव श्रृंखला की शुरुआत मियां वाला चौक से हुई ,जहां मुख्यमंत्री, मेयर सुनील उनियाल गामा और अन्य जन प्रतिनिधि व अधिकारी मानव श्रृंखला का हिस्सा बने। मानव श्रृंखला मियांवाला चौक से विवेकानंद स्कूल जोगी वाला , लक्ष्मी नारायण मंदिर धर्मपुर, बहल चौक, गोयल प्लाजा राजपुर रोड, घंटाघर , वाडिया हिमालयी भूविज्ञान संस्थान, हनुमान मंदिर तक बनाई गई। वहीं, सहारनपुर रोड से तहसील चौक, नगर निगम कार्यालय, तक श्रृंखला बनाकर प्लास्टिक मुक्त दून का संदेश दिया गया।

इस दौरान सी एम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि यह अनोखा अभियान है। इस अभियान में एक लाख लोगों ने हिस्सा लिया है। पी एम मोदी देश को प्लास्टिक मुक्त बनाना चाहते हैं। उनके आह्वान पर उत्तराखंड में भी अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान में स्कूली बच्चे, सरकारी अधिकारी और पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।

आज मानव श्रृंखला के चलते शहर की तरफ आने वाले यातायात को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक डायवर्ट किया गया। धूलकोट तिराहा, हनुमान मंदिर, झाझरा, प्रेमनगर, टी स्टेट, भानियावाला तिराहा, थानो रोड पीएनबी तिराहा, डोईवाला थाने के समीप दूधली मार्ग, कुठाल गेट, साईं मंदिर, कारगी चौक, काठ बंगला, धोरण पुलिया, आईटी पार्क, पुलिया नंबर छह, महाराणा प्रताप चौक।

इस दौरान शहर में सुबह सात बजे से लेकर एक बजे तक मानव श्रृंखला रूट पर पूरी तरह बंद रहे।

पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads