'रैबार-2, आपणु घर आवा'
तीन नवम्बर कोटी टिहरी में राज्य स्थापना सप्ताह की शुरुआत, कड़ी सुरक्षा घेरे में मात्र दो सौ लोगों को पण्डाल में प्रवेश की अनुमति। आयोजक उत्तराखंड सरकार और कोई हिल फाउंडेशन। संदेश प्रवासी उत्तराखंडी यहां निवेश करें। सेवानिवृत्त अफसर अपने गांव लौटें।
बहुत बढ़िया --- बेशक उत्तराखंड हमारा है।
हमको जूनून था अपने हक पाने का
उनको शौक है जश्न मनाने का ।
मनाओ जश्न दिन ब दिन
उत्तराखंड हमारा है ।।
मां ने सोचा , बेटा
अब देश से घर लौटेगा ।
बेटा लौटा, शायद रोज़गार
करता होगा मेरा इंतजार।।
कुछ दिन-महीने
भटका इधर- उधर ।
होकर निराश, इस बार
वह चला गया परदेश ।।
अब देश से घर लौटेगा ।
बेटा लौटा, शायद रोज़गार
करता होगा मेरा इंतजार।।
कुछ दिन-महीने
भटका इधर- उधर ।
होकर निराश, इस बार
वह चला गया परदेश ।।
शेष खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े







