एटीएम कटिंग गैंग के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे: अन्य की तलाश

देहरादून*गढ़ निनाद ब्यूरो, 9 नवम्बर 2019

देहरादून पुलिस को ATM कटिंग गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। विगत कुछ दिन पहले एसबीआई एटीएम निकट डीआईटी कालेज, मक्कावाला देहरादून में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एटीएम मशीन को काट कर उसमें रखा कैश चोरी करत एटीएम मशीन को भी क्षतिग्रस्त किया गया था। उक्त एटीएम पर बैंक द्वारा गार्ड नियुक्त रहते हैं परंतु मिली जानकारी के अनुसार उस रात्रि गार्ड अनुपस्थित था। इस सूचना पर थाना राजपुर पर उचित धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर मौके पर तुरंत थानाध्यक्ष राजपुर मय फोर्स के पहुँचकर निरीक्षण किया गया। प्रथम दृष्टया एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर कैश की चोरी करना प्रकाश में आया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तथा अन्य राज्यो में घटित इस प्रकार की घटनाओं के संबंध में भी जानकारी हासिल की। जानकारी प्राप्त करने पर एक संदिग्ध कार का घटना में संलिप्त होना प्रकाश में आया था। उसके बाद पुलिस ने घटना की रात जनपद में प्रवेश करने एंव बाहर जाने वाले वाहनो पर नजर रखी ।

थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन के अनुसार घटना की रात्रि सुबह 04:00 बजे एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार संख्या: यू0के0-07-टीबी-1702, जो जनपद की सीमा से बाहर जाने का प्रयास कर रही थी, को पुलिस ने चैकिंग के लिए आशारोडी चैक पोस्ट पर रोका गया था, जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे। कार के नम्बर को मौके पर एनआईसी पोर्टल के माध्यम से चैक करने पर उक्त नम्बर स्विफ्ट डिजायर गाडी का ही होना पाया गया। कार की तलाशी लेने पर उक्त कार में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई, परन्तु कार चालक के पास गाडी की आरसी न होने के कारण पुलिस ने उसके डीएल व पहचान पत्र की फोटो खीच ली थी। संदिग्ध कार के सम्बन्ध में पुलिस टीम ने गहनता से पड़ताल की तथा उस नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार का घटना के दिन जनपद की सीमा से बाहर न जाकर देहरादून में ही होना पाया गया । जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उक्त व्यक्तियों नेघटना के दिन वाहन में फर्जी नम्बर प्लेट का इस्तेमाल कर घटना को अंजाम दिया गया था।

पुलिस के अनुसार कार सवार व्यक्तियों द्वारा दिये गये ड्राइविंग लाइसेंस व पहचान पत्र की जांच में उक्त ड्राइविंग लाइसेंस अकरम पुत्र नसरू निवासी: 87 विश्म्बरा थाना शेरगढ जनपद मथुरा व पहचान पत्र आमीन पुत्र नसरू निवासी: 87 विश्म्बरा थाना शेरगढ जनपद मथुरा के नाम पर होना पाया गया। घटना के दिन अकरम देहरादून में नहीं था, परन्तु उसकी स्विफ्ट डिजायर कार विगत कुछ दिनों से उसके छोटे भाई आमीन के पास थी तथा घटना से कुछ दिन पूर्व आमीन अपने साथियों के साथ देहरादून आया था। जिस पर अभियुक्त आमीन की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम को मथुरा रवाना किया गया। मथुरा पहुंचने पर मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गयी कि आमीन उक्त स्विफ्ट डिजायर कार से अपने एक अन्य साथी आफताब के साथ मेवात हरियाणा जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आमीन व उसके एक अन्य साथी आफताब खान को मुख्य सडक से हसनपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर भिटुडी नामक स्थान से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से घटना में चोरी की गयी घनराशि व अन्य दस्तावेज प्राप्त हुए। अभी पुलिस को घटना में शामिल तीन अभियुक्त मौहम्मद हाशिम उर्फ मुच्छल पुत्र शहाबुद्दीन, निवासी ग्रा0 मौहम्मदपुर अहीर, जिला मेवात, शौकत पुत्र अज्ञात, निवासी- ग्रा0 शिकारपुर, मेवात, तालीम पुत्र हब्बी, निवासी- ग्रा0 नगला कानपुर, थाना हसनपुर, जिला पलवल, हरियाणा की तलाश है।

पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads