DM से की क्षतिग्रस्त हुई भूमि का प्रतिकर देने की मांग

नई टिहरी*गढ़ निनाद,1 नवम्बर 2019*

आज जिला मुख्यालय पर विकास खण्ड जाखणीधार के अंतर्गत ग्राम कठूली-विसातली के काश्तकारों ने मोटरमार्ग निर्माण से क्षतिग्रस्त हुई परिसंपत्तियों का भुगतान न होने पर जिलाधिकारी से मुलाकात की। प्रभावित ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए तथा मामले को लेकर डीएम से मुलाकात कर शीघ्र प्रतिकर भुगतान की मांग की है।

ज्ञातव्य है कि कठूली-विसातली मोटरमार्ग निर्माण से प्रभावित ग्रामीणों ने मोटरमार्ग निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुई भूमि का प्रतिकर दिए जाने की लो0नि0वि0 से मांग की पर विभाग ने एक नही सुनी। अंत में ग्रामीणों ने शुक्रवार को डीएम से मिलकर प्रभावितों को शीघ्र प्रतिकर भुगतान किए जाने की मांग की। ग्रामीण गुरुप्रसाद भट्ट ने बताया कि कठूली-विसातली मोटरमार्ग से विसातली, कठूली, बडोल के ग्रामीणों की कृषि भूमि प्रभावित हुई है। इसके साथ ही बागवान, नागराजा, खोली भैरु नामे तोक में भी ग्रामीणों के पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिसका लोक निर्माण विभाग की ओर से उन्हें अभी तक प्रतिकर भुगतान नहीं हो पाया है।

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने प्रभावितों को शीघ्र प्रतिकर न दिए जाने पर विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर चिंतामणि, पुरुषोत्तम, इंद्रमणि, रामप्रसाद, रविंद्र दत्त, शंकरलाल, विमला देवी, नीता देवी, धर्म सिंह, जुरानंद, नारायण सिंह, ज्ञान सिंह,आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads