उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) की प्रारंम्भिक परीक्षा तीन नवम्बर को संपन्न होगी। जिसको संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेन्द्र नेगी ने बताया कि तीन नवम्बर को संपन्न होने वाली परीक्षा के लिए जिले में तीन परीक्षा केन्द्र राजकीय कीर्ति इंटर कालेज, राबाइंका तथा रामचंद्र उनियालय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में संपन्न होगी। जिनमें 521 परीक्षार्थी शामिल होंगे। नेगी ने बतया कि परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से संचालन के लिए केन्द्र के 200 मीटर परिधि के अंदर धारा 144 लागू रहेगी।
पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े