जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वी0षणमुगम ने बताया की राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 9 ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, व कनिष्ठ प्रमुख के पदों के चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली है ।
जिलाधिकारी ने यह बात एक प्रेस वार्ता में कही।उन्होंने बताया कि 2 नवम्बर से 7 नवम्बर तक आचार संहिता रहेगी जो मतगणना के बाद समाप्त हो जायेगी। कहा कि सारणी के अनुसार जनपद के सभी नौ विकास खण्डों के क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों, ज्येष्ठ प्रमुखों तथा कनिष्ठ उप प्रमुखों के पदों हेतु नामांकन 02 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक तथा नाम निर्देशन पत्रों की जांच अपराह्न 03 बजे से कार्य समाप्ति तक, नाम वापसी 04 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक एवं मतदान 06 नवम्बर को पूर्वाह्न 10 बजे से 03 बजे तक तथा मतगणना मतदान समाप्ति के तत्काल बाद की जायेगी।इसी प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों हेतु नामांकन 2 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक तथा नाम निर्देशन पत्रों की जांच अपराह्न 03 बजे से कार्य समाप्ति तक, नाम वापसी 4 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक एवं मतदान 07 नवम्बर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 03 बजे तक तथा मतगणना मतदान समाप्ति के तत्काल बाद ही की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विकास खण्डों के क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों, ज्येष्ठ प्रमुखों तथा कनिष्ठ उप प्रमुखों के निर्वाचन की समस्त कार्यवाही सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय में सम्पन्न करायी जायेगी। जबकि जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पदों के निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया जिला पंचायत कार्यालय कक्ष में सम्पन्न करायी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में निर्वाचन निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु नव निर्वाचित जिला पंचयात सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सुरक्षा के मद्देनजर उनकी मांग पर पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी सदस्य के अपहरण की शिकायत समाचार पत्रों/न्यूज चैनल या अन्य माध्यम से प्राप्त होने पर तत्काल ही दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी तथा कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस हेतु जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला मजिस्ट्रेट जिनका मोबाईल नम्बर 9458997766, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिनका मोबाईल नम्बर 9411114544, अपर जिला मजिस्टट्रेट जिनका मोबाईल नम्बर 9411188666 व प्रभारी पंचस्थानी चुनावालय टिहरी जिनका दूरभाष नम्बर 01376 -232884 है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन को शान्तिपूर्वक एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में धारा 144 लागू कर दी है जो 02 नवम्बर से 07 नवम्बर तक प्रभावी रहेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश डिमरी एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।
पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े