पहले पत्नी की फिर अपनी गर्दन काट ली

नई टिहरी * गढ़ निनाद, 3 दिसम्बर 2019

Breaking News हल्द्वानी में एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से वार किया और फिर खुद की गर्दन काट दी। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

महिला को 108 एंबुलेंस अस्पताल लेकर गई है। घटना हल्द्वानी के दमुआडूंगा शिवपुरी में हुई है। बताया गया कि प्रेम सिंह गैड़ा ने अपनी पत्नी कमला को चाकू मारकर घायल किया और खुद अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली।

बीच बचाव करने में पत्नी की दादी कुंती देवी भी घायल हो गई हैं। प्रेम सिंह अपनी पत्नी को ससुराल से खींचकर लाया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम सिंह ठेले पर चाउमीन बेचने का काम करता था।

अन्य सम्बंधित खबरें भी पढ़ें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads