यह महिला दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री, जानिए देश और नाम

34 बर्षीय महिला बनीं दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री​

नई टिहरी * गढ़ निनाद, 02 दिसम्बर 2019

फिनलैंड (Finland): सोशल डेमोक्रेट पार्टी (Social Democratic Party) फिनलैंड ने रविवार को प्रधानमंत्री पद के लिए सना मरीन को चुना है। सना मरीन की उम्र मात्र 34 वर्ष है। फिनलैंड के साथ-साथ सना मरीन दुनिया के इतिहास में वर्तमान में दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री भी बन गई हैं। सना मरीन पूर्व परिवहन मंत्री रही है।

34 बर्षीय सन्ना मारिन दुनिया में सबसे कम उम्र के प्रधान मंत्री चुनी गयी है। सन्ना मारिन फिनलैंड की तीसरी महिला प्रधान मंत्री बनने के लिए तैयार हैं।

शेष पूरी ख़बर: "यह महिला दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री, जानिए देश और नाम" क्लिक कर जरूर पढ़े; गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads